Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्लम बस्तियों में जाकर किया लोगों को जागरूक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (मोहित गुप्ता): द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सेक्टर-23ए एवं कबूलपुर के 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों एवं स्लम बस्तियों का भ्रमण करवाया गया। इस भ्रमण का उद्वेश्य छात्रों को इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आने वाली परेशानियों से अवगत कराना था। वहां छात्रों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, कन्या शिक्षा, स्व-रोजगार तथा उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने वहां लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनसे सम्बंधित कुछ स्वंयसेवी संस्थाओ के बारे में भी बताया। लोगों ने छात्रों द्वारा दी गयी जानकारी को बहुत सराहा। छात्र भी उस क्षेत्र में जाकर बहुत ही प्रसन्न हुए क्योंकि इसके माध्यम से उन्होंने जीवन के एक रूप को देखा। छात्रों को इस भ्रमण में कुछ अध्यापक भी उनके साथ थे।
विद्यालय ने छात्रों पीयूष, ज्योतिका, सोनी, प्रियांशु, जय तथा अन्य कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने लोगों के बीच जाकर बहुत सी बातों पर विचार विमर्श किया। इस भ्रमण के दौरान श्रीमती पूनम, श्रीमती गीता, प्रदेश कुमारत तथा शिव कुमार अध्यापक ने भी छात्र-छात्राओं के साथ सहयोग किया और लोगों को जागरूक किया।Dornachrya 1


Related posts

तरुण तेवतिया ने रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं को दिया पकौड़े तलने का प्रशिक्षण

Metro Plus

जिले में हर व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाए: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

सलमान की जमानत पर बहस पूरी, लंच के बाद आएगा फैसला

Metro Plus