मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): मानव रचना के एनुअल फैस्ट रिसै्रकशन 2के16 के दूसरे दिन ईडीएम (इलैक्ट्रोनिक डांस म्यूजिक) नाइट में लाउड म्यूजिक के साथ 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपनी पैर थिरकाएं। इंटरनेशनल डीजे ने अपने म्यूजिक की धुन पर सभी को मंत्रमुग्ध कर सबका दिल जीत लिया। सनबर्न कैंपस में सैंकड़ों स्टूडेंट्स ने इन डीजे के म्यूजिक पर ताल से ताल मिलाई। ईजीएम नाइट में जानी-मानी इंटरनेशनल डीजे कैंडिस ने अपने इंटरनेशनल म्यूजिक पर वातावरण को म्यूजिक से भर दिया। वहीं इंडियन डीजे शान ने अपनी म्यूजिक की हाई साउंड से समा बांध दिया।
दूसरे दिन में ईडीएम नाइट से पहले स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा अलग- अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मनवाया। दिल्ली-एनसीआर के सेंकड़ों कॉलेजों ने ग्रैफिटी, वैस्टर्न डांस, ग्रुप डांस, क्लासिकल सोलो डांस, मोनो एक्टिंग, गेम क्विज आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें मैत्री कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, जीटीबीआईटी व अन्य जाने-माने कॉलेज शामिल रहे।