Metro Plus News
फरीदाबाद

ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित शिविर में दिए जाएगें तनावमुक्त जीवन पर व्यख्यान

ब्रह्माकुमारीज द्वारा 13 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा अलविदा तनाव शिविर का आयोजन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर (महेश गुप्ता): ब्रह्माकुमारीज एनआईटी ब्रांच द्वारा नि:शुल्क अलविदा तनाव शिविर का आयोजन 13 से 24 अक्टूबर तक प्रात: 6:30 से 8:00 बजे तक मेट्रो गार्डन, दशहरा मैदान के सामने किया जायेगा।
शिविर का उद्देश्य है कि आध्यात्मिक जीवन शैली को अपनाकर कैसे डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग आदि बीमारियों से हम स्वयं को बचा सकते हैं। शिविर में इंदौर की बीके पूनम तनावमुक्त जीवन, आंतरिक शक्तियों का विकास, सकरात्मक चिंतन, राजयोग मैडिटेशन जैसे विषयों को जीवन में सहजता से कैसे धारण करे, जैसे विषयों पर अपना वक्तव्य रखेंगी। इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन और एंर्टी पास हेतु कोई भी व्यक्ति एनआईटी स्थित ब्रह्माकुमारीज की शाखा से संपर्क कर सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हववण्हसध्नज्ञूम्प्7 पर भी किया जा सकता है


Related posts

स्वच्छता जागरूकता अभियान में आमजन को भागीदार बनाया जाएगा: SDM अपराजिता

Metro Plus

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जांच माप शिविर का आयोजन 26 मार्च को

Metro Plus

व्यापारिक संगठनों का ऐलान, बुधवार तक नहीं पकड़े अपराधी तो वीरवार से बंद रहेंगे बल्लभगढ़ के सभी बाजार

Metro Plus