Metro Plus News
फरीदाबाद

ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित शिविर में दिए जाएगें तनावमुक्त जीवन पर व्यख्यान

ब्रह्माकुमारीज द्वारा 13 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा अलविदा तनाव शिविर का आयोजन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर (महेश गुप्ता): ब्रह्माकुमारीज एनआईटी ब्रांच द्वारा नि:शुल्क अलविदा तनाव शिविर का आयोजन 13 से 24 अक्टूबर तक प्रात: 6:30 से 8:00 बजे तक मेट्रो गार्डन, दशहरा मैदान के सामने किया जायेगा।
शिविर का उद्देश्य है कि आध्यात्मिक जीवन शैली को अपनाकर कैसे डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग आदि बीमारियों से हम स्वयं को बचा सकते हैं। शिविर में इंदौर की बीके पूनम तनावमुक्त जीवन, आंतरिक शक्तियों का विकास, सकरात्मक चिंतन, राजयोग मैडिटेशन जैसे विषयों को जीवन में सहजता से कैसे धारण करे, जैसे विषयों पर अपना वक्तव्य रखेंगी। इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन और एंर्टी पास हेतु कोई भी व्यक्ति एनआईटी स्थित ब्रह्माकुमारीज की शाखा से संपर्क कर सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हववण्हसध्नज्ञूम्प्7 पर भी किया जा सकता है


Related posts

एडवांस्ड कॉलेज में आयोजित कॅन्फ्लुएंस-2017 में प्रतिभागियों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

Metro Plus

महाराणा प्रताप जयंती पर फरीदाबाद में पहली बार विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

Metro Plus

कोरोना से मरने वालों और पीडि़तों को अब आर्थिक सहायता देगी हरियाणा सरकार!

Metro Plus