Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नवचेतना ट्रस्ट ने दुर्गांष्टमी के मौके पर 31 कन्याओं को लिया गोद

उजाड़ पड़े नाहर सिंह स्टेडियम के विकास के लिए भेजा गया है सरकार को 48.5 करोड़ रूपए का प्रस्ताव
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,10 अक्टूबर (महेश गुप्ता): जहां पूरा देश दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर मां की पूजा कर रहा है ऐसेे में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नवचेतना ट्रस्ट से साथ मिलकर एक बेहतरीन पहल की है। उन्होंने नवचेतना ट्रस्ट द्वारा स्लम बस्ती में रहने वाली 31 कन्याओं को गोद लिया है। इन कन्याओं की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च ट्रस्ट से जुड़े लोग उठाएंगे। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी दो कन्याओं को गोद लिया है ।
सैक्टर-14 स्थित मानव रचना स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल का नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन और मानव रचना स्कूल के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट अमित भल्ला ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
उद्योग मंत्री एवं नवचेतना ट्रस्ट के संरक्षक विपुल गोयल ने इस तरह की पहल करने पर नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ० प्रशांत भल्ला का धन्यवाद किया और कहा कि नवरात्रों में लोग मां को पूजते है नवरात्रों में वैसे भी कंजक जिमाने की परंपरा है, और आज फरीदाबाद में इसकी सार्थकता सिद्ध हुई है, इसके लिए ऐसेे बच्चों को चिन्हित किया गया है जिनका परिवार उन्हे पढ़ा नहीं सकता। ऐसे में दो बेटियों को गोद लेने की उद्योग मंत्री की पहल को स्थानीय लोग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम से भी जोड़कर देख रहे हैं।
विपुल गोयल ने बताया कि बच्चों की सबसे बेहतर परवारिश करने वाले अभिवावकों को पैरेंटस अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने लिए प्रदेश में 2.5 करोड़ पौधे लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उजाड़ पड़े नाहर सिंह स्टेडियम के विकास के लिए 48.5 करोड़ रूपए का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है और जल्द ही वो पास हो जाएंगे। विपुल गोयल ने यह भी बताया कि नवचेतना ट्रस्ट स्लम बस्तियों के अंदर बने 26 सरकारी स्कूलों को अडोप्ट कर रहा है जिसके लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। एक साल के भीतर इन्हें गोद ले लिया जाएगा और उन स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ।
नवचेतना ट्रस्ट से जुड़े नरेंद्र गुप्ता, नवदीप चावला, एसके कपूर, बीआर भाटिया, जे.पी. गुप्ता, एसके जैन, केसी लखानी, एचएस बांगा, नरेंद्र, राकेश मोहन अग्रवाल, सिद्धार्थ खुराना, शांति प्रकाश गुप्ता, एचके बत्रा और राजीव चावला द्वारा भी कन्याओं को गोद लिया गया ।IMG_6844 IMG_6865 IMG_6839


Related posts

सैन्ट सीएलआर द्वारा कराए गए डांस कम्पीटीशन में रही डांसरों की धूम

Metro Plus

मुख्यमंत्री का DPS स्कूल के उद्वघाटन में आना अभिभावकों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान

Metro Plus

नवरात्रों के चौथे दिन सिद्धपीठ मां वैष्णोदेवी मंदिर में हुई मां कूष्मांडा की भव्य पूजा

Metro Plus