Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद संस्कार के डांडिया उत्सव में मचेगा धमाल

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संस्था की महिलाएं तथा बच्चें परिवार सहित जमकर धमाल मचाएंगे। भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि भव्य तरीके से आयोजित किए जाने वाले इस डांडिया उत्सव के संयोजक मंडल में अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, प्रदीप टिबड़ेवाल, अमर खान, तिलकराज शर्मा, नीलेश मंगल, अनिल अरोड़ा, अमित शाह, अनिल गर्ग व सुनील गर्ग तथा महिलाओं में मंजुल माहेश्वरी, शालू शर्मा, प्र्रीति मित्तल, रश्मि जैन, रीनू मंगल, नुपुर बंसल, काजल अरोड़ा, चित्रा शाह और कल्पना अग्रवाल को शामिल किया गया है ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित और शानदार तरीके से हो सके।
शनिवार, 15 अक्टूबर को सीकरी स्थित शुभम फार्म पर होने वाले इस डांडिया उत्सव में पलवल जिले के उपायुक्त अशोक शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि परम सानिध्य उपस्थिति पृथला क्षेत्र के स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा की होगी। उत्सव की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रिय मंत्री-सम्पर्क प्रवीण सिंघल करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की प्रधान पुनीता गुप्ता, योगेश गुप्ता, कैलाश शर्मा, सुधीर चौधरी, अनिल अरोड़ा, अजय मित्तल, धर्मचंद गोयल तथा अनिल शर्मा समारोह में शिरकत करेंगे।
सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि पूर्ण तरीके से पारिवारिक रूप में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।


Related posts

संदीप मित्तल ने की अपील, रक्तदान शिविर में लें बढ़-चढ़कर भाग

Metro Plus

शिरडी साई बाबा का महासमाधि महाशताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

रोटरी ब्लड बैंक से अब जरूरतमंद बिना रिप्लेसमेंट किए उच्चतम क्वालिटी का रक्त प्राप्त कर सकता है: रो० सुभाष कुमार

Metro Plus