Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में कलाम को याद कर मनाया गया World Students-Day

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (मोहित गुप्ता): विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व० डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की याद में World Students-Day मनाया गया। इस अवसर पर अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कलाम के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता, स्पीच कंपीटीशन मुख्य रहे। इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद करते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत के लोकप्रिय 11वें राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम को शिक्षक की भूमिका बेहद पसंद थी। उनकी पूरी जिंदगी शिक्षा को समर्पित रही। वह भारत को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनना देखना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में अनेक उपलब्धियों को भारत के नाम भी किया। कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को हुआ था। 27 जुलाई, 2015 को डॉ० कलाम जीवन की अंतिम सांसें लेने से ठीक पहले एक कार्यक्रम में छात्रों से बातें कर रहे थे, वह शायद इसी तरह संसार से विदा होना चाहते होंगे। उनका साफ मानना था कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इसलिए उनकी याद में World Students-Day मनाया जाता है। किसी ने उनसे उनकी मनपसंद भूमिका के बारे में सवाल किया था तो उनका कहना था कि शिक्षक की भूमिका उन्हें बेहद पसंद आती है। वह कहने योग्य उपग्रह विषय पर अपनी बात रखना चाहते थे कि नियति ने उन्हें हमसे वापस ले लिया, लेकिन उनके सपने देश को और मानव जाति को आगे ले जाने वाले थे। उनके विचारों को हम आगे बढ़ाकर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दें सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसीपल शिवानी श्रीवास्तव, शशि यादव, कॉर्डिनेटर योगेन्द्र चौहान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।14650496_608202956049303_1088384740913375825_n 14681781_608207922715473_5961142142729385872_n


Related posts

गौरव चौधरी ने कहा, सामूहिक विवाह सम्मेलन करना सौभाग्य एवं पुण्य का काम

Metro Plus

एफएमएस के छात्र आदर्श सिंह ने हरियाणा राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते दो रजत पदक

Metro Plus

बाबा रामदेव की कोरिनल किट खरीदने के सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती।

Metro Plus