मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): स्वच्छता का हमारे जीवन में अभिन्न स्थान हंै। हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखकर स्वयं को रोगों से दूर रख सकते हैं। स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छ भारत अति आवश्यक है। उक्त विचार एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने सैक्टर-55 में अल्पाईन वैली बोडिऱ्ग स्कूल द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य एवं आल इंडिया पंजाबी एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई.जे.कालिया भी स्कूली छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभियान में हिस्सा लेने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि विधायक नगेन्द्र भड़ाना व रोटरी क्लब के सदस्य आई.जे.कालिया ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर सैक्टर-55 में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। विधायक के आह्वान पर छात्रों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी भारी संख्या में अभियान में भाग लेकर अपने आस-पास झाडू लगाकर व कूड़ा उठाकर सफाई की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से आम जनता स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। उक्त नेताओं द्वारा इस बारे में किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं ।
रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान एवं आल इंडिया पंजाबी एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई.जे. कालिया ने इस अवसर पर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग सफाई अभियान में सहयोग दें। हमें सफाई को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस अवसर पर उन्होने ऐलान किया कि क्षेत्र के विभिन्न भागों में यह अभियान जारी रहेगा ताकि लोगों को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार जैसी बीमारियों के प्रकोप से छुटकारा मिल सके।
स्वच्छता अभियान के समापन के अवसर पर स्कूल के छात्रों ने महाराणा प्रताप चौक से हनुमान मंदिर तक रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। इससे पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया ।
विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि बीमारियों से बचाव हेतु विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश भागों में तो फागिंग करा दी गई है तथा बचे हुए क्षेत्रों में भी शीघ्र ही फागिंग करवा दी जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब ने बच्चों के लिए माइक्रोसाफट कंप्यूटर लगवाने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भड़ाना व स्कूली छात्रों के साथ रोटरी क्लब के सदस्य सर्व आई.जे.कालिया, किशोर बहल, जगदीश, सहदेव, हनीश सिंघला, कमलजीत जांगड़ा, मनोज भाटी, एडवोकेट विरेन्द्र डागर, सुरेश भाटी, एडवोकेट विजेन्द्र यादव, दीपक पंडित, पवन अरोड़ा, मनमोहन बिधूड़ी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
previous post