Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सकारात्मक विचारों का चिंतन करने पर कर सकते हैं जीवन की समस्याओं का समाधान: बीके पूनम

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): मैट्रो गार्डन में चल रहे ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित अलविदा तनाव शिविर के 7वें दिन बीके पूनम ने कहा कि यदि हमें अपनी संकल्प शक्ति का प्रयोग करना आ जाए तो हम अपने जीवन की रूप रेखा बदल सकते हैं। हमारे संकल्प एक ऊर्जा की तरह काम करते हैं जिस तरह के हम संकल्प करते हैं वैसे ही जीवन के स्तर का निर्माण होता है यदि हम नकारात्मक, तनाव और चिंता वाले संकल्प करेंगे तो जीवन में तनाव बढ़ाने वाली बातें और भी आएंगी और यदि सकारात्मक विचारों का चिंतन करेंगे तो जीवन की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम बनेंगे।
बीके पूनम ने कहा कि ब्रह्माण्ड हमारे विचारों का प्रति उत्तर जीवन में होनी वाली घटनाओं के रूप में करता हैं, इसलिए यदि हम नकरात्मक विचार करेंगे तो जीवन में भी नकरात्मक बातें, तनाव को बढ़ाने वाली बातें ओर ज्यादा घटित होने लगेंगी। इसलिए जीवन को यदि तनाव मुक्त बनाना चाहते हैं तो शक्तिशाली और श्रेष्ठ विचारों का अभ्यास ही जीवन में बदलाव ला सकता है।

IMG_0034

IMG_0007


Related posts

शहर को साफ-सुथरा रखने तथा करों की वसूली के लिए निगमायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश।

Metro Plus

अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह का लोकार्पण

Metro Plus

ब्लाक में अधिकारियों की तैनाती न होने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन

Metro Plus