Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीपीएस सीमा त्रिखा व देवेन्द्र चौधरी ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): जनहित में चुनावी वायदों को पूरा करने की सुखद अनुभूति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी बडख़ल विधानसभा के गांव अनखीर में बिदुरी चौपाल के नवनिर्माण, दयाल नगर और 3 जी ब्लॉक में लोगों के पानी की समस्या का ट्यूबवेल लगवा कर निदान किया।

मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि चुनाव के दौरान अपने से जुडी जनता से अनेक वायदे करता है जो उसका धर्म और कर्म है।अपनी चुनावी जीत हासिल कर जब वह सेवा भाव से बतौर जनप्रतिनिधि अपने चुनावी वायदों को जनहित के लिये कराए जा रहे विकास कार्यो को मूर्त रूप मे पूरे होते देखता है उससे जो सुखद अनुभव व्यक्तिगत तौर पर वह स्वयं करता है उसको किसी भी रूप में जताया और बताया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसी की अनुभूति का वे स्वयं भी बतौर जनप्रतिनिधि अनुभव करती हैं, जब विकास कार्यो को मूर्त रूप में पूरा होते हुए देखती हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता की जनसमस्याओं से वे समय-समय पर रूबरू होती रहती है जिससे परिचित होने पर जनसमस्याओं का समय रहते निराकरण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा से जनता ही प्राथमिकता रही है और भविष्य में भी रहेगी।

भाजपा के जिला महामंत्री नेता देवेंद्र  चौधरी ने कहा कि भाजपा शासन ने आमजन को सदैव स्वच्छ सुशासन देने का प्रयास किया है जो जनता को सेवा भाव से मूलभूत सुविधाओं से युक्त विकास का आधारभूत ढांचा दे सके जिससे लोगों को विकास का भरपूर लाभ मिल सके।

इस अवसर पर अनीता शर्मा, अधिवक्ता कैलाश बिदुरी, मंडल अध्य्क्ष ओमप्रकाश, सतपाल बिदुरी,  बीर सिंह, सिंह राज,  जगत सिंह, राम रतन, सुनील नंबरदार, हंसा, हरेन्द्र भड़ाना,  अमित अरोड़ा, पंडित सुरेंद्र शर्मा,  कैलाश बैसला, सुरेंश अग्रवाल, श्याम शर्मा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

photo seemaphoto seema 1



Related posts

कैंसर बीमारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य संगठन व संस्थाओं को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए: उपायुक्त

Metro Plus

विधायक ने किया ईस्ट इंडिया कालोनी में आरएमसी रोड का उद्घाटन

Metro Plus

जल संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना कर्तव्य निभाना होगा: जितेंद्र यादव

Metro Plus