Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सैक्टर-19 में आरएमसी रोड़ के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने सैक्टर-19 मकान नंबर-377 के सामने बनने वाली सड़क का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। फरीदाबाद नगर-निगम द्वारा आरएमसी विधि से बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 40 लाख रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा। वहीं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-19 कॉलोनी वासियों ने प्रवीण चौधरी, मंडल अध्यक्ष, ओल्ड फरीदाबाद और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनता से रूबरू हुए अमन गोयल ने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा।
अमन गोयल ने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे, जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही कॉलोनी वासियों ने सबसे पहले तो अमन गोयल का धन्यावाद किया और विपुल गोयल द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।
वहीं नगर-निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि आरएमसी विधि से बनने वाली इस सड़क की लंबाई 1250 फुट और चौड़ाई 22 फुट है।
उद्वघाटन के दौरान सैक्टर-19 आरडब्ल्यूए के प्रधान दिनेश गर्ग, प्रवेश मेहता, मनीष राघव, नेत्रपाल एडवोकेट, जेपी मल्होत्रा, नरेश नंबरदार, जवाहर बंसल, दिनेश गुप्ता, विपुल त्रिखा, अजय गुप्ता, बाबू खान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।IMG_7235IMG_7241


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में मीसल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, बच्चों को लगवाए टीके

Metro Plus

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीदों को याद कर उनको श्रद्वाजंलि दी

Metro Plus

SDM परमजीत चहल के प्रयासों से महाविद्यालय में लगा RO प्लांट, छात्रों की पानी की समस्या हुई दूर।

Metro Plus