Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने किया दीपावली मेले का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (जस्प्रीत कौर): उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-17 स्थित सामुदायिक केंद्र में सन शाईन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपावली मेले का उद्वघाटन किया। सैक्टर-17 सामुदायिक केंद्र में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फीता काटकर दीपावली मेले का उद्वघाटन किया। सन शाईन क्लब की आयोजक पूनम गर्ग ने विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि मेले हमारे देश की संस्कृति से जुड़े हुए होते हैं, एक ओर मेले में सभी का मनोरंजन होता हो तो दूसरी ओर दुकानदारों को रोजगार भी प्राप्त होता है। सन शाईन क्लब ने दीपावली मेले का आयोजन किया है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
सन शाईन क्लब की आयोजक पूनम गर्ग ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण श्री गणेश-महालक्ष्मी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां, भगवान के पोशाक-गहनें, बाल-गोपाल के वस्त्राभूषण, मिट्टी के आकर्षक दिये व रंगोली है। यह मेला 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस मौके पर सैक्टर-17 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र कौशिक, सीमा उप्पल, पिंकी रतना, पल्लवी गोयल, पूनम, प्रतिमा व अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।

IMG_9195IMG_9208

 

 



Related posts

कलयुग के श्रवण कुमार कावड़ में बिठाकर माता-पिता को करवाई तीर्थ यात्रा

Metro Plus

मंत्री विपुल गोयल ने ठंड से सुरक्षित रात बिताने के रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

Metro Plus

डिसएबिल्टी कोई डिसएडवांटेज नहीं, जीवन में प्रत्येक मुकाम संभव है: मल्होत्रा

Metro Plus