Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने किया दीपावली मेले का उद्वघाटन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (जस्प्रीत कौर): उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-17 स्थित सामुदायिक केंद्र में सन शाईन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपावली मेले का उद्वघाटन किया। सैक्टर-17 सामुदायिक केंद्र में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फीता काटकर दीपावली मेले का उद्वघाटन किया। सन शाईन क्लब की आयोजक पूनम गर्ग ने विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि मेले हमारे देश की संस्कृति से जुड़े हुए होते हैं, एक ओर मेले में सभी का मनोरंजन होता हो तो दूसरी ओर दुकानदारों को रोजगार भी प्राप्त होता है। सन शाईन क्लब ने दीपावली मेले का आयोजन किया है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
सन शाईन क्लब की आयोजक पूनम गर्ग ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण श्री गणेश-महालक्ष्मी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां, भगवान के पोशाक-गहनें, बाल-गोपाल के वस्त्राभूषण, मिट्टी के आकर्षक दिये व रंगोली है। यह मेला 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस मौके पर सैक्टर-17 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र कौशिक, सीमा उप्पल, पिंकी रतना, पल्लवी गोयल, पूनम, प्रतिमा व अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।

IMG_9195IMG_9208

 

 


Related posts

Haryana Sports and Youth Affairs Minister, Mr. Anil Vij in a meeting with the Patron-in-Chief of CLTA Mr. Rajan Kashayp at CLTA, Chandigarh.

Metro Plus

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया थैलासीमिया जागरूकता मेले के रूप में महिलाओं ने की रैम्प वॉक

Metro Plus

आखिर DC विक्रम सिंह ने क्यों बंद करवाएं शराब के ठेके?

Metro Plus