Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ब्रह्माकुमारीज द्वारा किया गया विश्व सदभावना दौड़ का आयोजन: विपुल गोयल ने झंडा दिखाकर किया दौड़ को रवाना

एक ही मंच से गूंज उठा शांति का सन्देश
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित अलविदा तनाव शिविर के 10वें दिन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम विश्व सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया जिसका उद्वघाटन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोग एक ही मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों और सभी धर्मों से आए मेहमानों ने मशाल जलाकर अग्निकुंड में अग्नि देकर विश्व सद्भावना की सामूहिक ज्योत जलाई, तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए दीप प्रज्वल्लन भी किया गया।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि आपसी भाई-चारे, एकता और शांति के लिए यह संस्था अतुलनीय कार्य कर रही है। यह संस्थान मानवता की सच्ची सेवा कर रहा है और लोगों को जीवन जीने का लक्ष्य भी दिखा रहा है। उन्होंने कहा वह माउंट आबू भी गए जहां पर लोगों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा का कार्य करना और सभी धर्मों के लोग प्रेम, शांति के साथ मिलजुल कर रहते हैं यह दुनिया के सामने आपसी सद्भावना का उदाहरण है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके उषा ने कहा कि आज समय आ चुका है जो हम सबको एकजुट होकर दुनिया में फैल रहे अशांति के माहौल को दूर करना होगा इसके लिए सभी धर्म और समुदाय के लोगों को आगे आना होगा और मिलकर कार्य करना होगा।
उसके बाद माननीय मंत्री ने झंडा दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौड़ में विभिन्न धर्मों, समुदाय और संगठन के लगभग 2500 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रकार इस दौड़ का आयोजन आपसी भाई-चारे, शांति और अमन का सन्देश देने के लिए किया गया।
इस अवसर पर ऊंचा गांव मस्जिद के मौलाना जमालुद्दीन, बैप्टिस्ट ओल्ड फरीदाबाद चर्च के मास्टर एसपी डेविड, साईं मंदिर के पंडित गणेश जी, सैक्टर- 18 गुरुद्वारा के ज्ञानजित सिंह मौजूद थे। साथ ही डीसीपी ट्रैफिक पूर्ण चंद पवार, एचके बत्रा, प्रेजिडेंट, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेपी मल्होत्रा, प्रेजिडेंट, डीएल ऑफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एलायंस क्लब के आरके चिलाना, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी, समाज सेवी महिंद्र नागपाल इत्यादि लोगों ने बतौर अतिथि शिरकत की।
दौड़ मेट्रो गार्डन से प्रारंभ होकर दयानंद स्कूल, कल्याण सिंह चौक, वैष्णों देवी मंदिर, नाहर सिंह स्टेडियम से होते हुए ढ़ाई किलोमीटर की दूरी तय कर वापिस पहुंची।

IMG_1462IMG_1450IMG_1481

IMG_1515


Related posts

विश्व मधुमेह दिवस पर मैट्रो अस्पताल में हेल्थ टॉक एवं इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया

Metro Plus

क्या बंटी भाटिया को मिलेगी बडख़ल से भाजपा की टिकट?

Metro Plus

लंबित शिकायतों का समय से निपटान कर उसे यथाशीघ्र सरल पोर्टल पर अपलोड करवाएं अधिकारीगण: पंकज सेतिया

Metro Plus