Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भाई-चारे व एकता का प्रतीक है दीवाली मिलन समारोह: आरके चिलाना

लॉयन एंड एलीज इंटरनेशनल क्लब ने किया दीवाली मिलन समारोह आयोजित
संगीता चिलाना को चुना गया वूमेन बेस्ट डे्रस के लिए
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): लॉयन एंड एलीज इंटरनेशनल क्लब के तत्वाधान में होटल गोल्डन गैलेक्सी में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से जींद के विधायक डॉ० हरिचंद मिड्ढा के सुपुत्र डॉ० कृष्ण मिड्ढा व नाती डॉ० राजन चिलाना ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईं तथा लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दौरान सभी को दीवाली का त्यौहार भाई-चारे व एकता से मनाने का आह्वान किया और कार्यक्रम के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
इस मौके पर लायंस क्लब की कोर कमेटी के सदस्य एवं आयोजक आरके चिलाना, सतीश परनामी, आरके गोयल, विष्णु गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। दीवाली मिलन समारोह में आकांक्षा उप्पल द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार की गेम्स का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम के लिए रजनी गुप्ता, शशि अरोड़ा, अलका मेहता को जज नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में संगीता चिलाना को वूमेन बेस्ट डे्रस के लिए चुना गया। वहीं अशोक अरोड़ा को मेन बेस्ट डे्रस चुना गया। बेस्ट डांसिंग कपल के लिए रजनी शर्मा एवं राजेश शर्मा को चुना गया। कार्यक्रम में बीना मल्होत्रा का जन्मदिन भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ब्राजील से आई रीमा सिंह व ईशान सिंह का एली अनु मित्तल, इंटरनेशनल प्रेसीडेंट, एली एमपीएस भारज, एली केजी अग्रवाल, एली एके गोयल आदि ने भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्य आरके चिलाना ने कहा कि दीवाली मिलन समारोह समाज में भाई-चारे व एकता का परिचय देते है और ऐसे समारोह से समाज में सुख-समृद्धि भी आती है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय समाज कल्याण के कार्याे के साथ-साथ रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, अंगदान शिविर सहित गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा के कार्य भी करते रहते है।
इस मौके पर अशोक अरोड़ा, आईएस कटारिया, जीके गुप्ता, प्रो० एससी गुप्ता, जेएम मल्होत्रा, राजेश्वर गर्ग, पदम जैन, रवि मनचंदा, विनोद गर्ग, अनिल मेहता, पवन अग्रवाल, हरपाल सिंह, प्रदीप गर्ग, राजेश अग्रवाल आदि ने अपने परिवार सहित दीवाली मिलन समारोह का लुत्फ उठाया।

0214717314_705156706307876_5893610951456580532_n14615688_705156542974559_8919993617782056952_o14650151_705157252974488_3717542125519473620_n


Related posts

लखन सिंगला ने लोकसभा चुनावों में अवतार भड़ाना को जिताने का किया वादा

Metro Plus

…अब बैजू ठाकुर को पड़ेंगे लेने के देने, ठाकुर ने कर डाला सेशन जज के भाई की फैक्ट्री पर ही कब्जा

Metro Plus

पत्रकार पुलिस विवाद: पुलिस अधिकारियों ने नहीं दिया जवाब तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

Metro Plus