Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मानव रचना के स्टूडेंट्स को इनोवेशन जॉकी सीजन 5 में मिला जूरी चॉइस अवॉर्ड

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 अक्टूबर (जस्प्रीत कौर): मानव रचना स्टूडेंट्स ने एक बार फिर अपनी नई व अलग सोच का परिचय दिया है। मानव रचना के स्टूडेंट्स को याहू असैंचर इनोवेशन जॉकी सीजन 5 में जूरी चॉइस अवॉर्ड प्राइज से नवाजा गया है। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी सीएई विभाग के स्टूडेंट्स ने बैंगलुरू में आयोजित हुई प्रतियोगिता में यह अवॉर्ड प्राप्त किया है। इनोवेशन जॉकी सीजन 5 देश के यंग इनोवेटर्स् की खोज के लिए आयोजित की जाती है। मानव रचना की टीमों ने 5000 आवेदन में से सिलेक्ट होकर जगह बनाई और अब इसमें जूरी चॉइस अवॉर्ड प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
इस बार इनोवेशन जॉकी में धोखाधड़ी, बिजनेस में माल प्रैक्टिस, डिजिटल इंडिया व महिला सशक्तिकरण आदि श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें देश के 800 कैंपस से 3600 आइडिया जमा किए गए और 16 टीमें ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। इसमें से मानव रचना के टीम आयूल्यूमिनेटी को प्रोजेक्ट ग्रिवेदिती के लिए अवार्ड प्राप्त हुए। एमआरआईयू की स्टूडेंट्स ज्योत्सना और प्रिया व उनकी टीम ने यह प्रोजेक्ट तैयार किया। यह प्रोजेक्ट सर्वाइकल कैंसर की पहचान करने की डिवाइज है। महिलाओं में बढ़ती इस बीमारी की समय पर पहचान हो इस उद्वेश्य के साथ इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है।
स्टूडेंट्स की सहारना करते हुए व उन्हें बधाई देते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरआईयू) के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना अपने स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन व रिसर्च की बेहतर सुविधाएं प्रदान कर तैयार करता है। स्टूडेंट्स को केवल सामान्य सोच के साथ नहीं, बल्कि कुछ नया करने की सोच के साथ तैयार किया जाता है, तभी स्टूडेंट्स नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे पाते है।


Related posts

बेरोजगार पहले आएं-पहले पाएं के आधार पर पाएं नौकरी! जानें कैसे?

Metro Plus

अब फरीदाबाद की हर गली और पार्क होंगे LED से जगमग : अमन गोयल

Metro Plus

केन्दीय राज्य मंत्री ने किया एनएचपीसी चौक ओवर ब्रिज का उद्वघाटन

Metro Plus