Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दीवाली समारोह का आयोजन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में दीवाली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा के ब्लैक-बोर्ड को दिवाली विषय से तथा नोटिस-बोर्ड को पटाखों का निषेध विषय से सजाया व विभिन्न रंगों और फूलों से रंगोलियाँ बनाकर भारतीय सेना के विभिन्न दलो को दर्शाया।
एफ.एमएस सैक्टर-48 की पूर्व प्रधानाचार्या राज मलिक ने निर्णायक की भूमिका निभाई और बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाला ने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दीवाली की ढेर सारी शुभकामानाएं दी।3 Diwali Celebration at FMS-31 1. Diwali Celebration at FMS-31 4 Diwali Celebration at FMS-31


Related posts

Inter House English Quiz in CCA School Gurgaon

Metro Plus

होली के रंग सावधानी और सुरक्षा के संग: डॉ० निखिल सेठ

Metro Plus

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति ने धूमधाम से निकाली 55 दूल्हों की बारात

Metro Plus