मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी विद्यालय नं.-5 में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त चन्द्रशेखर का स्वागत सरस्वती वंदना के साथ किया। स्कूली छात्राओं ने योगा, रंगोली, फेस पेंटिंग व अन्य कई प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम दर्शाए।
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने देश को आगे लेकर जाना है। हमें हमेशा एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने स्कूली छात्राओं व पूरे शिक्षक स्टॉफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर, उप-जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द शर्मा, स्कूल की प्राधानाचार्य किरण कौशिक तथा स्कूल के सभी शिक्षकों के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।