Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

स्व: कुंदनलाल भाटिया की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 नवम्बर (नवीन गुप्ता): गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूर्व विधायक स्व: कुंदन लाल भाटिया की 27वी पुण्य तिथि का आयोजन रविवार को नंबर 1 स्थित संतो के गुरूद्धारे में किया गया। पुण्य तिथि का आयोजन स्व: श्री भाटिया के सुपुत्रों भाजपा नेता जगदीश भाटिया, किशन भाटिया, गोविन्द भाटिया, पूर्व विधायक चन्दर भाटिया एवं राजेश भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर 11 बजे अखंड पाठ एवं दोपहर लंगर का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक स्व० कुंदन लाल भाटिया, एक संघर्षशील, निडर जुझारू व गरीब व गरीब वर्ग के परम हितैषी थे। उन्होंने गरीबों के हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया और उनकी कई सारी समस्याओं का निदान कराया। वे जिधर से भी गुजरते थे लोगों का काफि़ला अपने आप उनके साथ जुड़ जाता था और उनके साथ जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता था। आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों पर अब भी राज कर रहीं हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि पूर्व विधायक स्व: श्री कुंदन लाल किसी न किसी रूप में फरीदाबाद की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े थे तथा शहर के उद्योगपति एवं व्यापारी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलते थे। उनका सारा जीवन समाज कल्याण को समर्पित रहा और आज भी उन्हें शहर के बच्चे बुजर्ग दिल से याद करते हैं। कुंदन लाल भाटिया फरीदाबाद विधानसभा से 1987 में विधायक के रूप में चुने गए थे और उनकी जीत भारी मतों से हुई थी। वह हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डा० मंगल सेन के परम मित्र व सहयोगी थे।
श्री भाटिया ने बताया कि पांच नवंबर, 1990 को चंडीगढ़ से आते समय एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। स्वर्गीय कुंदन लाल ने भाजपा फरीदाबाद का झंडा हमेशा बुलंद रखा। उनके पुत्र चन्दर भाटिया भी दो बार भाजपा के विधायक बने थे। पुण्यतिथि के अवसर पर आज शहर की सभी धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने स्व: श्री भाटिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए और बाद में लंगर प्रसाद ग्रहण किया।


Related posts

सीमा त्रिखा भाजपा कि पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती तथा युवा वैश्य समाज ने संयुक्त रूप से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

सावधान: पट्टे/किराये पर दी जमीन को दोबारा अपने कब्जे में ले सकता है नगर निगम! जानें क्या है माजरा?

Metro Plus