Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

एफएमएस के छात्रों का 24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2016 में जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों द्वारा 24वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2016 में जिला स्तर में पर शानदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रज्जवल त्रिपाठी और ज्ञान्नेद्र और सीनियर वर्ग में ईशा ठाकुर और जोया एजाज ने भाग लिया। इनमें से सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक अर्जित किया तथा उन्हें राज्य स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। यह प्रदर्शनी बाल विज्ञान कांग्रेस-2016 एनसीएसटीसी, जिला भारत सरकार नई दिल्ली और हरियाणा राज्य परिषद द्वारा 09 नवम्बर को सतयुग दर्शन विद्यालय में आयोजित की गई। इस विज्ञान प्रदर्शनी का विषय ”विज्ञान प्रौद्योगिकी नवविचार” था।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिबाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किया।



Related posts

GST करों को सरल व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

बीएसए के फाउंडर चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता की रस्म पगड़ी आज सोमवार को

Metro Plus

कृष्णपाल गूर्जर और सीमा त्रिखा ने किया तारा नेत्रालय हास्पिटल के उद्वघाटन

Metro Plus