Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनदिल्लीफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता के लिए मिली थ्री स्टार रेटिंग

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला को प्रदान किया गया सर्टिफिकेट
क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटियों को रैंक करता है, यह वल्र्ड क्लास बॉडी है जो कि स्वतंत्र सर्वेक्षण के आधार पर यूनिवर्सिटियों को रैंक देता है
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 नवम्बर (नवीन गुप्ता): मानव रचना परिवार के लिए वह गौरवपूर्ण लम्हा आ गया है, जिसका उनको इंतजार था। वल्र्ड क्लास यूनिवर्सिटी की रेटिंग करने वाली बॉडी क्यूएस द्वारा मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है। केवल यहीं नहीं टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता में यूनिवर्सिटी को फाइव स्टार प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा रोजगार में चार व अंतर्राष्ट्रीयकरण में चार स्टार प्राप्त हुए हैं। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को ओवरआल थ्री स्टार रेटिंग मिली है। यह पूरे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है।
क्यूएस ने यह घोषणा मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में की। क्यूएस (क्वाक्वरैली सिमंड्स) सिंगापुर के मिडल ईस्ट, अफ्रीका व इंडिया के रीजनल डायरेक्टर अश्विन फर्नैंडिस ने बुधवार को यह घोषणा औपचारिक रूप से करते हुए रेटिंग का सर्टिफिकेट मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला को प्रदान किया। यह प्रक्रिया पिछले 4 महीने से चल रही थी।
क्यूएस अपनी स्टार मैथडॉलॉजी के आधार पर यूनिवर्सिटी को रेटिंग प्रदान करता है। यह स्वतंत्र सर्वे के आधार पर रेंटिंग प्रदान करता है। यूनिवर्सिटी को अलग-अलग मानदंड के आधार पर रैंक दी जाती है। इसी सर्वे के आधार पर मानव रचना ने टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता में फाइव स्टार प्राप्त किए हैं।
इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए अश्विन फर्नैंडिस ने कहा कि मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने क्यूएस रेटिंग के स्टैंडर्ड को पूरा कर यह रेंटिंग प्राप्त की है। मानव रचना थ्री स्टार संस्थान बना है और चार पैरामीटर में यूनिवर्सिटी ने 5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह हायर एजुकेशन के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय यूनिवर्सिटी ने सबसे महत्वपूर्ण चार पैरामीटर में फाइव स्टार प्राप्त किए हैं और ओवरआल थ्री रैंकिंग मिली है।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि मानव रचना को प्राप्त क्यूएस रेटिंग मानव रचना के क्वालिटी एजुकेशन के उद्देश्य को प्रदर्शित करती है। मानव रचना का हर सदस्य हमारे फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला की सोच को लेकर चलता है और उन्हीं की सोच के साथ हम यहां तक पहुंच पाए हैं। यह हम सभी के लिए गौरव का लम्हा है और हम उम्मीद करते हैं कि इस सोच के साथ हम और भी ऊंचाइयों तक पहुंच पाएंगे और प्राप्त रेटिंग के बाद नए आत्मविश्वास के साथ टीम काम करेगी।
Vibha Sachdeva 4Vibha Sachdeva 1Vibha Sachdeva 3


Related posts

कुन्दन ग्रीन वैली के बच्चों ने पूरे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में विज्ञान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ

Metro Plus

10 सालों में कांग्रेस ने नहरपार क्षेत्र के लिए पुल तो दूर एक पुलिया भी नहीं बनाई: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus