Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

टैटू प्रदर्शनी में एरियल डांस की धूम

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 नवम्बर (नवीन गुप्ता): लाईन आर्ट टैटू फरीदाबाद की तरफ से दूसरे दिन की इन्टरनेशनल टैटू प्रदर्शनी में एरियल डांस व रशियन गल्र्स डांस की प्रस्तुति की गई। दर्शकों ने डांस का भरपूर आनन्द उठाया व दर्शकों की भीड़ टैटू कलाकारों व टैटू बनवाने की होड़ मची रही। वहीं काफी संख्या में महिलाओं ने टैटू बनवाए। प्रदर्शनी के आयोजक भारत सुनेजा, आलोक सोनी के अनुसार विश्व विख्यात रंगोली कलाकार प्रमोद साहू रायपुर ने अपनी रंगोली से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से दीपक चौहान, मनोज सुनेजा, दीपक नरूला, बबलू राव, प्रवीण दत्त शर्मा, मनीष शर्मा, संजीव कुशवाहा, ज्योति प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

Manish Sharma 3Manish Sharma 8Manish Sharma 6

Manish Sharma 1Manish Sharma 2

 

 


Related posts

सांगवान जातिवाद व नफरत का जहर घोल रहे है: जगदीश भाटिया

Metro Plus

IMT के उद्योगपतियों ने कोरोना फंड के लिए परिवहन मंत्री को चेक सौंपा।

Metro Plus

RTI कार्यकर्ता वरुण श्योकंद की जमानत याचिका खारिज!

Metro Plus