Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

टैरो कार्ड रीडर ऋचा चुटानी टैरो डीवा अवार्ड से सम्मानित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 नवम्बर (नवीन गुप्ता): शहर की जानी मानी टैरो कार्ड रीडर और नुमेरोलॉजिस्ट ऋचा चुटानी को 22वें मिस्टिक इंडिया एक्सपो के दौरान टैरो डीवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड भारत निर्माण एनजीओ के द्वारा पिछले कई सालों से टैरो कार्ड के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए दिया जाता है।
12 नवम्बर को नई दिल्ली के पीएचडी हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें दिया गया। ऋचा चुटानी फरीदाबाद में काफी लोकप्रिय हैं और कुछ दिन पहले ही उन्हें टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Richa chutani

 

 


Related posts

मल्होत्रा ने कहा, हमें अपनी स्किल क्षमता तथा प्रदर्शन की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा

Metro Plus

भाजपा ने हज यात्रा पर शुल्क बढ़ाया लेकिन सुविधाएं घटाई: आफ़ताब अहमद

Metro Plus

भाजपा सरकार में जो कार्य हुए हैं वे अब तक किसी सरकार में नहीं हुए: सीमा त्रिखा

Metro Plus