मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 15 नवम्बर (महेश गुप्ता): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने पास जमा किए पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद बैंक पहुंची। गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में पीएम की मां ने 4500 रुपये बदलवाए गौरतलब है कि पांच सौ और हजार के नोटों को गैर कानूनी ठहराए जाने के बाद देश भर में इस मुद्दे पर चर्चा गर्म है। विपक्षी दल केंद्र पर आम लोगों के सामने आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए हमलावर हैं, तो वहीं लंबी कतारों में खड़े लोग व्यवस्था की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे हालात में पीएम की मां का खुद बैंक जाकर नोट बदलवाना एक बड़ा संदेश है कि सभी को सरकार के इस फैसले का समर्थन करना चाहिए, बताया जा रहा है कि बैंक ने पीएम की मां को दो हजार के नोट और 10-10 की गड्डी दी है, हीराबेन के साथ उनके बेटे पंकज मोदी थे। बैंक आकर हीराबेन वरिष्ठ नागरिकों की लाइन में खड़ी हुई और अपनी बारी आने पर उन्होंने पैसे बदलवाए। हीराबेन का खुद बैंक आकर पैसे बदलवाना इस बात का प्रतीक माना जा रहा है कि वे अपने बेटे के हर फैसले के साथ खड़ी हैं।