Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा ने किया फौगाट पब्लिक स्कूल में अंर्तविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्वघाटन

फौगाट पब्लिक स्कूल ने बंसी विद्या निकेतन को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित अन्र्त स्कूल वॉली-बॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्वघाटन सैक्टर-56 के मैदान पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा द्वारा किया गया। श्रीमति त्रिखा ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया व टॉस उछालकर मैदान या सर्विस चुनने के लिए कहा। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने वॉलीबॉल से सर्विस भी की।
खिलाडिय़ों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि फौगाट संस्था का यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में एक अहम् कदम है। विभिन्न स्कूलों से आये सभी प्रतिभागी खेल भावना से खेल खेलते हुए आगे बढ़ेगें ऐसी मेरी उम्मीद है।
प्रतियोगिता में बीएन स्कूल बडख़ल, सैंट लुक स्कूल चांदपुर, ग्रीनवुड स्कूल पलवल, वीएम स्कूल जवाहर कॉलोनी, सैंट लुक स्कूल सैक्टर-21डी, प्रिंस स्कूल नंगला, बंसी विद्या निकेतन राजीव कॉलोनी, एचजीएम स्कूल होडल, वशिष्ठ विद्या निकेतन होडल, श्री त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल होडल, रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला, स्वामी धर्मानंद स्कूल झाड़सैंतली, तक्षशिला स्कूल सैक्टर-3 आदि भाग ले रहे हैं।
अभी तक हुए मुकाबलों में बीएन स्कूल बडख़ल नेे सैंट लुक चांदपुर को (25-14) से शिकस्त दी। सैंट लुक सैक्टर-21 डी ने प्रिंस स्कूल नंगला को (25-20) से हराया। फौगाट स्कूल सैक्टर- 57 ने बंसी विद्या निकेतन को (25-11) से करारी शिकस्त दी। फौगाट स्कूल के सुहैल, साहिल, जुनैद तथा नवराज का प्रदर्शन सराहनीय रहा। तक्षशिला ने स्वामी धर्मानंद को (25-17) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया। हरगोविंद मेमोरियल (एचजीएम) होडल ने श्री त्यागी मॉडर्न पब्लिक स्कूल होडल को (25-10) से हराया। एचजीएम के प्रदीप व सरजीत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। स्कोरर की भूमिका रीतुराज ने निभाई। रेफरशिप धर्मेंद्र रावत, सतवीर सौरोत, कर्मवीर जन्मेदा ने की।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आये स्कूल प्रबंधक व कोच एचएस यादव, दिनेश, गिरीश पटवाल, दीपक दीक्षित, गंगा लाल, दीपचंद डागर, राहुल सिंह, विकास, चंद्रपाल डागर, विदुषी, नारायण डागर, मानसिंह नागर, मोहित शर्मा, किरन अरोड़ा, फौगाट स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल निदेशक सतीश फौगाट, आयोजक स्कूल संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी फरीदाबाद सुनील भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी पलवल अशोक सैनी, जिला बॉक्सिंग कोच रमेश वर्मा, सुनील सौरौत आदि उपस्थित थे।Foggat School pic 2

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

Related posts

साईंधाम हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्या में आगे रहता है: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 10 रूपये में टोकन खरीदकर जमीन पर बैठकर लोगों के साथ किया भोजन

Metro Plus

ब्रह्माकुमारीज और पुलिस ने पाली तथा नवादा में चलाया नशा मुक्ति अभियान

Metro Plus