Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शहर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और नुमेरोलॉजिस्ट ऋचा चुटानी को मिला ह्यूमैनिटी एक्सीलेंस अवार्ड

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद/नई दिल्ली, 21 नवम्बर (नवीन गुप्ता): सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम खेल गांव दिल्ली में वि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दा ह्यूमैनिटी एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में कार्यान्वित व्यक्तियों को उनके सामाजिक कार्यो के लिए दिया गया। ऋचा चुटानी को यह अवार्ड उनके टैरो रीडिंग नुमेरोलॉजि और रैकी हीलिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। इस समारोह में भाजपा नेता विजय जॉली, महंत आदित्य कृष्णा गिरी और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल आदि कई गणमान्य व्यकियों ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। ऋचा चुटानी के अलावा बॉलीवुड कोरियोग्राफर संदीप सोपरकर और पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना भी उल्लेखनीय अवार्ड विजेता रहे। ऋचा चुटानी फरीदाबाद में एक जाना माना नाम है और हाल ही में उन्हें टैलेंट ऑफ दा ईयर और टैरो दीवा अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
वी वैलफेयर सोसाईटी की प्रधान नेहा कालड़ा ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष समाजसेवियों को यह अवार्ड देती है। कार्यक्रम में मशहूर टैरो कार्ड रीडर व समाजसेविका रेखा वोहरा ने सभी आतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विजय जौली उपस्थित थे व विशेष अतिथियों में देश की मशहूर टैरोकार्ड रीडर जय मदान, अन्य विषेश विभूतियां उपस्थित थी।
ऋचा चुटानी ने अवार्ड लेते हुए कहा कि समाजसेवियों का मान-सम्मान ऐसे अवार्ड बढ़ाते हैं।0d7535e7-3a81-4cb1-964d-6403a879c433 7a88b6f9-f577-4901-8d7b-adfb7af8ac2d 99531d81-d25c-46e1-810b-4535aecc622f 9700597e-b880-4368-81fa-620a1c85ce6d



Related posts

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए DC ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी।

Metro Plus

सरकारी नौकरी छोड़ डॉ.नवीन रोहिला समाजसेवा के लिए चुनावी रणक्षेत्र में उतरी

Metro Plus

मोदी के दिल्ली में बटन दबाते ही लाभार्थियों को सीधा खाते में प्राप्त होता है एक-एक पैसा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus