Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देश व प्रदेश को कांग्रेस को पुन: सत्ता मेें लाना युवा कांग्रेस की प्राथमिकता: चिरंजीवी राव

प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार ने कांग्रेसियों ने मांगा समर्थन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 नवम्बर (महेश गुप्ता): प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के सुपुत्र चिरंजीवी राव ने कहा है कि वर्ष 2019 का लोकसभा व विधानसभा चुनाव कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और युवा कांग्रेस की प्राथमिकता देश व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को पुन: सत्ता में लाने की रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा संगठन के चुनाव होने के उपरांत कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशस्तरीय अभियान चलाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से रूबरू कराएंगे। श्री राव आज फरीदाबाद के युवा कांग्रेसियों से समर्थन मांगने के उपरांत नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2010 से लेकर 2012 तक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इस पद के लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ अशोक तंवर, सीएलपी लीडर किरण चौधरी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व पूर्व सांसद कुमारी शैलजा सहित सभी युवा कांग्रेसियों का भी समर्थन मिल रहा है। चिरंजीवी राव ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने बहुत से जनहित के कार्य किए है, जिनमें युवा पंचायत उसमें महत्वपूर्ण पहल थी, जिसमें जो भी कोई समस्या लेकर आया, उनकी समस्या को सरकार के सामने रखकर, समस्या का समाधान कराया। जैसे कि अंबाला में 51 एकड़ जमीन को एक्वायर होने से बचवाया, लिबर्टी कंपनी द्वारा जिन कर्मचारियों को निकाला गया था उन कर्मचारियों को दोबारा से नौकरी दिलवाई, इसी तरह से मानेसर और रेवाड़ी में भी बहुत सी लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया था। उन्होंने कहा कि युवा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए 5 नाम आलाकमान के समक्ष गए थे, जिनमें से 3 लोग चुनाव मैदान में है और यह कोई गुट का चुनाव नहीं बल्कि संगठन का चुनाव है और जो साथी ज्यादा मेहनत करेगा वह विजयी हासिल करेगा।
चिरंजीवी राव ने कहा कि युवा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए 29, 30 नवंबर एवं एक दिसंबर को वोटिंग होंगी और पूरे प्रदेश के करीब 1 लाख 40 हजार युवा कार्यकर्ता इस चुनाव में वोटिंग करेंगे वहीं 2 दिसंबर को विधानसभा व जिलास्तर के नाम आएंगे और 4 दिसंबर को सभी चुनावों के परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के 13 जिले का दौरा करके युवाओं से मिलकर समर्थन मांग चुके है और अंबाला व यमुना नगर का दौरा भी वह जल्द करेंगे। कांग्रेस में गुटबाजी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का समर्थन मिल रहा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह यह चुनाव जीतकर फिर से अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे।


Related posts

हरियाणा सरकार ने आयुष्मान कार्ड और BPL सूची को लेकर क्या बड़ा फैसला किया? देखें!

Metro Plus

जनता को मूलभूत सुविधाएं सही समय पर देना हमारी प्राथमिकता: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

अधिकारी लोगों के कार्यो का निपटारा करने की बजाए उनका पूरी तरह से समाधान करें: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus