Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अमन गोयल ने सैक्टर-10 में आरएमसी रोड़ के कार्य का किया शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्तिथि में बीएन पांडेय (मंडल अध्यक्ष, सीही) ने रविवार को पार्क हॉस्पिटल सैक्टर-10 में आरएमसी रोड़ बनने के कार्य का किया शुभारंभ। इस कार्य की लागत तकरीबन 35 लाख रूपए है। वहीं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। सैक्टर-10 कॉलोनी वासियों ने बीएन पांडेय (मंडल अध्यक्ष, सीही) और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का पुष्प-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
जनता से रूबरू हुए अमन गोयल ने कहा कि इस सड़क की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सड़क बनाने के लिए कहा।
अमन गोयल ने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे, जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही कॉलोनी वासियों ने सबसे पहले तो अमन गोयल और ललित सैनी का धन्यावाद किया और मंत्री विपुल गोयल द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उद्धघाटन के दौरान सेवा राम, वजीर सिंह डागर, राकेश धरोलिया, राजेंद्र बैंसला, कृष्ण जाखर, आरसी चौहान, अजीत सिंह, एससी शर्मा, विष्णु गुप्ता, बीएल अग्रवाल, सुनील जिंदल, राजू बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।Aman Goel Pic 2


Related posts

दशहरा मैदान के लिए मुख्यमंत्री ने किया डेढ़ करोड़ का बजट मंजूर

Metro Plus

शराब तस्करी के आरोप में अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता पर मुकदमा दर्ज

Metro Plus

कांग्रेस की सरकार बनते ही हथीन में विकास और भाईचारे को कायम किया जाएगा: महेन्द्र प्रताप

Metro Plus