Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

नाहर सिंह स्टेडियम में तहसील ना बनाए जाने को लेकर संजय भाटिया ने आक्रामक तेवर अपनाए

नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद व हरियाणा की नाक है: संजय भाटिया
नाहर सिंह स्टेडियम को लेकर सभी खेल संघों, खिलाडिय़ों व आम जन को मिलकर आवाज उठानी होगी
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद 7 दिसम्बर(नवीन गुप्ता): पिछले दिनों फरीदाबाद व हरियाणा की राष्ट्रीय धरोहर राजा नाहर सिंह स्टेडियम में सरकार द्वारा तहसील कार्यालय बनवाने को लेकर अब सभी खेल संघों, खिलाडिय़ों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों व आमजन को खुलकर इसका विरोध करना चाहिए। उक्त उद्गार पूर्व हरियाणा रणजी क्रिकेटर व आलोचक संजय भाटिया ने व्यक्त करते हुए कहा कि पहले ही हमारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हरियाणा क्रिकेट संघ की औछी राजनीति का शिकार है, वहीं दूसरी तरफ अब सरकार द्वारा यहां पर तहसील कार्यालय बनवाना स्टेडियम व खिलाडिय़ों के साथ सरासर अन्याय है। नाहर सिंह स्टेडियम जहां सब के लिए सम्मान की बात है वहीं दूसरी तरफ अपने सम्मान को बचाने के लिए पक्ष व विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों को भी इस गलत फैसले के खिलाफ एकजुट होना होगा। इसको लेकर हमारी संघर्ष समिति सभी खेल संघों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों व आमजन से आह्वान करती है कि वह अपने स्टेडियम के लिए मिलकर आवाज उठाए ताकि सबकी आवाज सरकार के कानों तक चली जाए। उन्होंने कहा कि अगर एक दो दिनों में सरकार अपना फैसला नहीं बदलती तो सभी खिलाडियों, खेल संघों व समाज से जुडे संगठनों व आमजन को लेकर एक मीटिंग स्टेडियम में रखी जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति को तय किया जाएगा।
श्री भाटिया ने कहा कि नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद व हरियाणा की नाक है और हम खिलाडियों के लिए मंदिर है और कोई भी हमारे मंदिर के अंदर जूते पहनकर जाने का दुस्साहस करेगा तो उसकी जमकर खिलाफत की जाएगी और इसके लिए किसी भी तरह का बलिदान देने की नौबत आई तो हम पीछे नहीं हटेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है नहीं विश्वास है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व खेलमंत्री अनिल विज इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द तहसील कार्यालय को किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने का फैसला लेंगे।Photo-1


Related posts

33वें सूरजकुंड मेले में एड्स पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

Metro Plus

मानव रचना स्पोटर्स अकैडमी में 51वें डॉ. ओपी भल्ला हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आगाज

Metro Plus

कांग्रेस नेता लखन सिंगला के जन्मदिन पर पहुंचे हजारों

Metro Plus