शिक्षा मंत्री ने राज्य खेल परिसर में किया ध्वजारोहण: मार्च पास्ट की ली सलामी
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी पहली प्रस्तुति देकर सबको किया भाव-विभोर
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 जनवरी: देश के 67वें गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व के मौके पर जिलास्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में पूरी धूमधाम, हर्षोल्लास व गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, मार्च पास्ट की सलामी ली तथा समारोह को सम्बोधित किया। इससे पूर्व उन्होंने सैक्टर-12 में ही हुडा टाऊन पार्क स्थित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने स्वतन्त्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, सैन्य परिजनों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी लोगों व संस्थाओं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। शुभ्र ज्योत्सना स्कीम के अन्तर्गत भी सम्बन्धित व्यक्तियों को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकी के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षा मंत्री ने रोटरी के माध्यम से रेडक्रास सोसायटी द्वारा चलाई जा रही ई-विद्यावाहिनी के संचालन में सहयोग तथा रेडक्रास द्वारा चलाए जा रहे सिलाई केन्द्रों व रक्तदान शिविरों में सहयोग देने और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान रो० गोपाल कुकरेजा तथा लोक उत्थान क्लब के अध्यक्ष आर.पी. हंस को भी जिला प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित जय हो-जय हो के गीत को अपने कार्यक्रम में अपनी पहली प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि देश के गौरवमयी इतिहास में आज के दिन का विशेष महत्व है। देश के क्रांतिकारियों के लम्बे संघर्ष और शहीदों के बलिदान की बदौलत हमने 15 अगस्त, 1947 को आजादी प्राप्त की तो उस समय हमारे पास अपना संविधान नही था। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सभापत्तिव में स्थापित की गई देश की संविधान निर्मात्री सभा द्वारा लगभग तीन वर्षों में तैयार किया गया हमारा संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत को सही मायनों में गणतन्त्र देश का दर्जा हासिल हुआ। इससे भारत को विश्व में जहां एक सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान मिली तो वही लोगों को सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक स्वतन्त्रता के अधिकार भी प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व में पहचान दिलाने में स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशेष भूमिका रही। देश के नवनिर्माण में इनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। आज देश के सर्वप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने भारत के विकास के लिए मात्र 20 महीनों के कार्यकाल मेंं ही कई जन-हितैषी योजनाओं को शुरू कर दिखाया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से देश के हर आम आदमी के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश में स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत की शुरूआत की गई है। देशव्यापी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम के फलस्वरूप 10 वर्षों में पहली बार प्रदेश का लिंगानुपात बढ़कर अब 1000 लड़कों पर 903 लड़कियों तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ाते हुए ‘वन रैंक, वन पैंशनÓ योजना को लागू कर दिया है इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गई है। स्वदेशी व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड-अप इंडिया योजना शुरू की गई है। इसके अलावा मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजीटल इंडिया, आदर्श ग्राम योजना, सुशासन व बीमा योजनाओं को श्री मोदी के नेतृत्व में धरातल पर उतारा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल एवं ओजस्वी नेतृत्व में वर्तमान हरियाणा सरकार ने केवल 15 महीने के थोड़े से समय में ही सबका साथ-सबका विकास के स्वप्र को पूरा करते हुए हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे से प्रदेश को एक श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा हर क्षेत्र में अनूठी प्रगति की ओर अग्रसर हो चला है।
उन्होंने समारोह के प्रतिभागी बच्चों की मिठाई के लिए स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपये देने, हर विद्यार्थी को स्कूल बैग सहित गीता पुस्तक व स्टेशनरी देने, खेल परिसर में आवश्यक ट्रैक निर्माण करवाने तथा अत्याधिक सर्दी को देखते हुए 27 से 30 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रखने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
समारोह में लगभग एक दर्जन टुकडिय़ों ने परेड में भाग लिया जिनमें से हरियाणा पुलिस (महिला) को प्रथम, हरियाणा पुलिस (पुरूष) को द्वितीय तथा एनसीसी आर्मी सीनियर ब्वायज राजकीय महाविद्यालय की टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल सैक्टर-29 ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या (आदर्श) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया। समारोह में निकाली गई लगभग दो दर्जन झांकियों में से फरीदाबाद पुलिस को प्रथम, जिला रैडक्रास सोसायटी को द्वितीय तथा हरियाणा रोड़वेज की झांकी को तृतीय स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी शर्मा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, भाजपा नेता संदीप जोशी, अजय गौड़, नरेन्द्र गुप्ता, ईश्वर दयाल गोयल, एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ व रेनू भाटिया, उपायुक्त चन्द्रशेखर, पुलिस आयुक्त सुभाष यादव, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, हुडा प्रशासक डॉ. गरिमा मित्तल, पुलिस संयुक्त आयुक्त जगदीश नागर, आईपीएस आस्था मोदी, नगराधीश गौरव अंतिल, एसडीएम महाबीर प्रसाद, समाजसेवी आरपी हंस, डॉ. ललित अग्रवाल, दिनेश रघुवंशी, गोपाल कुकरेजा व यशपाल शर्मा के अलावा जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे देशभक्ति पर आधारित जय हो-जय हो के गीत पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए।
शिक्षा मंत्री समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए लोक उत्थान क्लब के अध्यक्ष आर.पी. हंस को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए।