Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, स्टेडियम को तहसील बनाना बताया सरकार का तुगलकी फरमान

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): पार्टी में रहते हुए एक बार फिर से व्यापार मंडल के प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने सरकार के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार की नोटबंदी का समर्थन करने वाले भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने प्रदेश सरकार के प्रति बेरूखी दिखाते हुए इस बार नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में बडख़ल क्षेत्र का तहसील कार्यालय बनाए जाने को हरियाणा सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है। जगदीश भाटिया ने कहा कि वह सरकार के फरमान का ना केवल कड़ा विरोध करते हैं, बल्कि इस मामले में आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं।
श्री भाटिया ने कहा कि यह तो सरासर नादिरशाही है कि खिलाडिय़ों के लिए बनाए गए स्टेडियम का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार आने से पहले भाजपा नेताओं ने स्टेडियम की बदहाली दूर करने को अपना चुनावी एजेंडा बनाया था। चुनावों में भाजपा उम्मीदवार, जोकि अब विधायक व मंत्री बन चुके हैं, सभी ने कांग्रेस सरकार पर नाहर सिंह स्टेडियम को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे पर भाजपा को देशभर के खिलाडिय़ों का साथ मिला था। लेकिन प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर की सरकार को सत्ता में आए ढाई साल का समय बीत चुका है, मगर नाहर सिंह स्टेडियम की बदहाल स्थिति को सुधारना तो दूर, बल्कि वहां अब सरकारी दफ्तर खोलकर स्टेडियम का नामो-निशान तक मिटाए जाने की कोशिश की जा रही है।
श्री भाटिया ने प्रदेश सरकार एवं उनके विधायक व मंत्रियों पर बेशर्मी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस फैसले के सख्त खिलाफ हैं। इस मुद्दे को लेकर होने वाले प्रत्येक आंदोलन का वह समर्थन करते हैं और स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हैं कि नाहर सिंह स्टेडियम में सरकार द्वारा खोले जाने वाले तहसील कार्यालय को किसी भी सूरत में शिफ्ट नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि पहले ही सरकारी दफ्तरों में स्टॉफ की कमी है, अधिकारी व कर्मचारी परेशान हैं। ऊपर से बडख़ल तहसील खोलकर जनता की मुसीबत और बढ़ाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि तमाम घोषणाएं करने से पहले वह अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करें, अन्यथा उनकी अव्यवस्थाओं का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।


Related posts

वाईएमसीए के विद्यार्थियों ने बनाया डिजाइन एवं विकसित ऑल टरेन व्हीकल

Metro Plus

अखिल भारतीय हिन्दु महासभा की ओर से भुवनेश्वर शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Metro Plus

FMS के छात्रों ने अमूल के बनास मिल्क प्लांट का दौरा किया!

Metro Plus