Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

हॉमटर्न ग्रामर स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार-विरोध दिवस पर किया जागरूक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 9 दिसम्बर को एंटी करप्शन-डे घोषित किया गया है। यह डे यह बताता है कि भ्रष्टाचार की गिरफ्त में दुनिया के बहुत से देश फंसे हैं और उसक ी वजह से उनकी विकास गति बहुत धीमी हो गई है। इस सामाजिक बुराई की वजह से ही अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। भारत में तो भ्रष्टाचारियों की बाढ़ आजादी के बाद से ही आ गई थी।
1962 में भारत सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संथानम् आयोग को उपाय बताने को कहा था। सन् 1964 में संथानम् आयोग की रिपोर्ट मिली। जिसमें केन्द्रीय सतर्कता आयोग तथा अन्य गुप्त जांच आयोगों का प्रावधान किया गया था, परन्तु दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में वोट बैंक जैसी ताकतों के दबाव में कोई भी क्रांतिकारी कदम नहीं उठाया जा सका।
सन् 2005 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भ्रष्टाचार में लिप्त देशों की संख्या को बढ़ते देखकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 दिसम्बर को ‘एंटी करप्शन डेÓ मनाकर लोगों को जागरूक करने की पहल की है। भारत में भी राज्य सरकारों द्वारा लोकपालों की नियुक्तियों का प्रावधान तो जरूर किया गया है लेकिन उसे शक्तिहीन करने का प्रयास भी भारत के कुछ राजनीतिक चरित्र के लोग लोकतंत्र के नाम पर ही कर रहे हैं।
अत: भारत में अभी भी छात्रों को इस जागरूकता अभियान में जोर-शोर से अपनी पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी और सरकारी अभियानों की असलियत समझनी होगी। हॉमटर्न ग्रामर स्कूल के की कक्षा 11 से राधिका बैसोया, रोमा, सौम्या और शेखर ने अपनी चर्चा वार्ता के दौरान यह विचार व्यक्त किये।

Anti –Corruption Day Observed at Homerton Grammar School

Metro Plus

Faridabad, 09 December (Naveen Gupta): Homerton Grammar School, Sector 21A, observed UNESCO recognised Anti –Corruption Day, in which students threw light on the malice of corruption crept in our society and the importance of surgical strike to eliminate the evil of corruption which is spreading like cancer and hampering the development of our society.  The programme began with the informative speech by Deepika Hooda of 9th focussing on the evil practice of corruption and the importance of uprooting it from the roots of our society. Disha created awareness among the students by reciting a poem. There was also a discussion with information on the corruption by the Shekhar , Saumya and Roma of class 11th . They threw light on the importance of eradication of the corruption for the betterment of the country. The programme was concluded with the speech by Mr. Awasthi focussing on the awareness and the participation of the people in the fight against corruption.Homertan School Pic 1 Homerton School Pic 2 Homerton School Pic 3

 

 


Related posts

मानव सेवा समिति द्वारा थैलासिमियाग्रस्त बच्चों के लिए 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus

लौह पुरूष वल्लभभाई पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे: मेनका गांधी

Metro Plus

लक्की सिंगला एडवोकेट ने सीएए एक्ट को समाज में पारदर्शिता लाने वाला एक्ट बताया।

Metro Plus