मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 9 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय सदैव से नवाचार और शोध के क्षेत्र में अग्रणी रही है क्योंकि यह उद्योगों की वर्तमान आवश्यकताओं को समझते हुए अपने कार्यक्रमों को निर्धारित करती है। अपनी इसी धारणा को चरितार्थ करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अर्थजगत की दिग्गज कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में शोध को बढ़ाने वाले समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसका उद्देश्य वर्तमान उद्योगिक आवश्कताओं को पूर्ति करने वाले छात्रों को तैयार करना होगा।
समझौते के अनुसार मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी वर्तमान चुनौतियों के लिए त्वरित कंसल्टेंसी और समाधान उपलब्ध कराएगी। साथ ही औद्योगिक आवश्कता के अनुसार प्रोटोटाइपिंग विश्लेषण और पेटेंट में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी विशेष प्रयास करेगी। जिसका दोनो पक्षों को लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय के छात्रों को ओरिएंट इलेक्ट्रॉनिक के साथ मिलकर नए तकनीकी और शोध प्रोजेक्ट करने होंगे। जिससे उनकी योग्यता में इजाफा होगा। साथ ही उनके लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित होगें।
समझौते पर हस्ताक्षर के समय मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ० एन सी वाधवा ने कहा कि, मुझे हर्ष हो रहा है कि आज इस समझौते पर हस्ताक्षर के साथ मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और ओरिएंट इलेक्ट्रानिक लिमिटेड अपने शोध और नवाचार को और बढ़ावा देगें। जैसा कि हमारा स्वर्णिम इतिहास रहा है कि वैसा ही ये साझेदारी भी युवाओं के लिए नवाचार के साथ रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगी।
इस अवसर पर ओरिएण्ट इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिगं हेड ने कहा कि इस पूरे समझौते का उद्देश्य शिक्षा जगत और औद्योगिक क्षेत्र के अनुभवों को मिलाते हुए नवाचार और रोजगार को बढ़ावा देना है। साथ ही हमारे उत्पादों की लान्जिविटी को बढ़ाना है। हम मानव मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोधए पेटेण्ट और अन्य सम्बद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देगें जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा।
इस अवसर पर डॉ एम सोनी ;कार्यकारी निदेशक और डीन मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, डॉ नरेश ग्रोवर, डॉ विजय कुमार प्रो वाइस चांसलर मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, डॉ आर अरोड़ा, रजिस्ट्रार, डॉ सरिता सचदेवा, डीनए अनुसंधान मानव रचना अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, नितिन प्रकाश प्रबंधक ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, शैलेन्द्र सिंह हेड अनुसंधान एवं विकास, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड संजय भूत, प्रमुख अनुसंधान एवं विकास, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड आदि प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।