Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया नेवी चीफ ऑफिसर दिनेश को सम्मानित

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा दिनेश मरीन इंजीनियर व दीपिका की 7वीं शादी की वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कप्तान दिनेश को उनके साहसी कार्य के लिए पगड़ी व चांदी का मुकुट बांधकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि 27 जुलाई 2016 को जब चीफ ऑफिसर दिनेश अमेरिका के अलास्का क्षेत्र से गुजर रहे थे तो वहां से 50 मील दूर 46 अमेरिकी मछुआरों के डूबते जहाज का रेडियो संदेश मिला। उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 46 मछुआरों की जान बचाई। भारतवर्ष को यकीनन ऐसे साहसी नौजवान पर फक्र है। मर्चेन्ट नेवी के चीफ ऑफिसर ने यूके के मेनचेस्टर से चीफ ऑफिसर की ट्रेनिंग की थी और सन् 2004 से कार्यरत हैं।
यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल, वरिष्ठ उप-प्रधान सतीश फौगाट, महासचिव अजय यादव व अन्य कार्यकारिणी सदस्य रामवीर भड़ाना, शोभित आजाद, केके चांदना, डॉक्टर रामप्रकाश, राजेश मदान आदि इस मौके पर उपस्थित थे।
इस मौके पर यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के वरिष्ठ उप-प्रधान व जिला प्रवक्ता सतीश फौगाट ने कहा कि उनकी एसोसिएशन जनहित के कार्य बखूबी करती रहेगी। ऐसे बच्चें का सम्मान करके उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है। देशहित में कार्य करने वाला हर जीव उन्हें बेहद प्यारा है। हमारी एसोसिएशन ऐसे वीर सपूत बालक के माता-पिता का भी धन्यवाद अदा करती है जिन्होंने अच्छी परवरिश करके ऐसे बालक को संस्कारित व सभ्य नागरिक बनाया।


Related posts

सभी किसान 31 दिसंबर तक करवाएं रबी फसलों का बीमा: अपराजिता

Metro Plus

पर्यावरण का संदेश देते हुए SRS इंटरनेशनल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव धरा।

Metro Plus

मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल का निधन

Metro Plus