Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

रैडक्रास सचिव डीआर शर्मा को दी शहर के लोगों ने भावभीनी विदाई

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डी.आर. शर्मा के हरियाणा प्रदेश की राज्य शाखा में बतौर सचिव पदोन्नत होने के उपरांत आज उन्हें स्थानीय सैक्टर-12 स्थित सैंट्रल पार्क में आयोजित किये गये सम्मान समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी। यहां उन्हें जिले की सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों एवं रैडक्रास स्टॉफ ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद औद्योगिक संगठन के सचिव कर्नल एस.कपूर, महावीर इंटरनेशनल के ए.एस. पटवा, भारत विकास परिषद् के राजकुमार अग्रवाल, अरुण बजाज, रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, मनोहर पुनियानी, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान संजय सिंघल, संत निरंकारी के प्रधान ए.एस. चौधरी, लोक उत्थान क्लब के आरपी हंस, डीएवी कालेज के प्रधानाचार्य सतीश आहुजा हरि मानव सेवा समिति के प्रधान राजू बेदी एवं अध्यक्षा लक्ष्मी, हर्ष मानव सेवा समिति की प्रधान राज शर्मा, समाजसेवी महेन्द्र खुराना, रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुुप्ता, अधिवक्ता रंजना शर्मा, रैडक्रास के बिरेन्द्र गौड, बल्लबगढ खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा, प्रमोद गुप्ता के अतिरिक्त रैडक्रास सोसायटी के गौरव रामकरण, पुरुषोत्तम सैनी, गोपी, एमवी विश्वनाथ शर्मा, मनोज ज्योति कपिल, जितिन शर्मा, पूनम पाहवा, मधु भाटिया, जगत सिंह तेवतिया, डा० राकेश, जयपाल सिंह एवं डीआर शर्मा के परिवार के सदस्य भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डीआर शर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं फरीदाबाद के सभी प्रमुखजनों के सहयोग से ही वे जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव का कार्य बखूबी सफलतापूर्वक निभाने मे कामयाब रहें। इसी के फलस्वरुप ही उन्हे पदोन्नत होकर प्रदेश रैडक्रास सोसायटी मे सचिव के पद पर पहुंचने मे कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों, रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्यों के संघर्षो के फलस्वरुप ही रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद को प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का अवसर मिला। अंत मे रैडक्रास सोसायटी के नये सचिव बी. बी. कथूरिया ने डीआर शर्मा को आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के नाम को ओर आगे ले जायेगें।IMG_6450 IMG_6554 IMG_6620 IMG_6821


Related posts

2019 की पटकथा बनेगी जन-आक्रोश रैली: सुमित गौड़

Metro Plus

कोरोना बीमारी से मृतकों के परिजनों को कैसे मिलेगी 50 हजार रूपए की सहायता? देखें!

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की

Metro Plus