Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कृष्णपाल गुर्जर ने किया करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय तिगांव से महमूदपुर वाया भैंसरावली तक 326 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीमेंटीड़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर गांवों की मौजिज सरदारी ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री गुर्जर के साथ मुख्य रूप से तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर, नवनियुक्त चेयरमैन अजय गौड़ व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चंहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक- हरियाणवी एक जैसी पहल से सर्वत्र एक समान रूप से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे। इसके साथ-साथ अन्य सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जागरूक रह कर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है और चुनाव से पूर्व जो वायदे विकास के जनता से किए गए थे, उन वायदों को अब धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है और आने वाले दो वर्षों में तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में सबसे विकसित क्षेत्र बनकर उभरेगा।
इस मौके पर विनोद चौधरी चेयरमैन, रिंकू जोड़ला सरपंच, पप्पू सरपंच, सुधीर नागर नचौली सरपंच, राव नारायण सिंह, जिला पार्षद सुरजीत व जगदीश, वाइस चेयरमैन अशोक सरपंच मंधावली, भूदेव सरपंच भैंसरावली, हरिचंद सरपंच, राजेंद्र नागर, सुखबीर अधाना, नत्थी बाबू, रविन्द्र त्यागी, मनोज वशिष्ठ, जतन पाल सरपंच, अज्जीराम अधाना, अमन नागर, वाईके माहेश्वरी, रविन्द्र अधाना, हेम अधाना, योगेश रावत, राजेश अधाना, कर्मवीर अधाना, भारती अधाना, राजा पीटी, बाबा चरती के अलावा पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, जेई, एसडीओ व तिगांव उपतहसील के तहसीलदार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में एलीमेंट्स कलमायका का दूसरा दिन

Metro Plus

Blood के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर, Rotary और JC Boss YMCA ने की पहल

Metro Plus

डिवाइन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus