Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गांव बडख़ल में सामुदायिक केन्द्र के अलावा विकास कार्यों पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे: सीमा त्रिखा

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 सितंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश-भर में युद्धस्तर पर विकास कार्य किए जा रहे है। इस कड़ी को बढ़ाते हुए मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ग्त दिवस गांव बडख़ल में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केन्द्र का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल एक उर्जावान व्यक्तित्व के स्वामी हैंं और पूर्ण रूप से अपने राज्य और नागरिकों के विकास के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री का उद्देश्य हरियाणा को विकास की नई ऊचाईयों पर पहुंचाना है, उसी प्रकार वे भी बडख़ल विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में प्रदेशभर में रोशन करना चाहती हैं।
श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि गांव बडख़ल में सामुदायिक केन्द्र के अलावा विकास कार्यों पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे विकास के मामले में गांव की सूरत को बदलने का प्रयास किया जाएगा। जिसके अंतर्गत क्षेत्र के लोगों को सभी वो सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जोकि एक उगातम जीवन शैली के लिए आवश्यक होती है। सीमा त्रिखा ने कहा कि जहां वे जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र में नित्त नए विकास कार्यों को अंजाम दे रही है, वहीं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए भी विशेष कार्य योजना बनाकर प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव बडख़ल व आसपास के क्षेत्रों की आबादी के मद्देनजर यहां सामुदायिक भवन की विशेष आवश्यकता थी, जिसकी मांग स्थानीय निवासियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। सामुदायिक भवन निर्माण के पूरा हो जाने से स्थानीय क्षेत्रवासियों को शादी-ब्याह व त्यौहार जैसे अनेक अवसरों पर विशेष जनसुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उनके समक्ष स्थानीय गांव वासियों द्वारा रखी गई सरकारी स्कूल, सीवर, पेयजल व बिजली की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
इस मौके पर उनके साथ मेवला मंडल अध्यक्ष रतनपाल, एनआईटी मंडल अध्यक्ष विशम्भर भाटिया, महामंत्री ओपी गौड, राजकुमार गौड, प्रेमकृष्ण आर्य पप्पी, हरेन्द्र भड़ाना, सुबोध भड़ाना, ठा० प्रवीण भाटी, सोनू बजरंगी, पं० डालचंद, रघुनाथ शर्मा, जस्सू खान, फतेली, चेतराम शर्मा, सोमदत्त गौड, बिजेन्द्र, सोहनपाल, देवीलाल, किशोर शर्मा, सौरव शेट्टी, रामकिशोर, रामपाल भारद्वाज, हरेन्द्र शर्मा, रमन जेटली, डब्बू भड़ाना, हाजी रशीद, हनीफ खान, बीएस सिंह, एसडीओ नवल सिंह आदि मौजूद थे। Pic 2


Related posts

कोविड-19 टीकाकरण शिविरों का विधायक सीमा त्रिखा द्वारा अवलोकन किया गया

Metro Plus

Rotary Club Mid Town ने की आईसीआरए स्कूल में बच्चों को किताबें वितरित

Metro Plus

मानव सेवा समिति महिलाओं के लिए मैमोग्राफी जांच शिविर लगाएगी 28 सितंबर को

Metro Plus