Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

वासदेव अरोड़ा को वार्ड नम्बर-33 में पटेल नगर और सैक्टर-4आर में मिला भारी जनसमर्थन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): नगर निगम चुनावों में वार्ड नम्बर-33 से पार्षद पद के उम्मीदवार वासदेव अरोड़ा ने आज पटेल नगर और सैक्टर-4आर में चुनावी सभा की जिसमें लोगों ने उनके भरपूर समर्थन मिला। वार्ड की महिलाओं का कहना था कि आज तक हमने पार्षद की शक्ल तक नही देखी है। उनका कहना था कि जब से नगर निगम पार्षद जीते है उन्होंने उसके बाद अपनी शक्ल तक नही दिखाई ।
वी.के. उप्पल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वासदेव अरोड़ा आपके सुख-दु:ख में हर समय आपके साथ खड़े मिलेंगें क्योंकि उनके जीवन का लक्ष्य ही समाजसेवा करना है जोकि वह लम्बे समय से कर भी रहे हैं। इसलिये आपको ऐसे उम्मीदवार को अपनी वोट देनी चाहिए जो आप सबके बीच रह सकें ।
वासदेव अरोड़ा ने सबका धन्यवाद करते हूए कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिये उन्होंने बहुत योजनायें बनाई हुई हैं। पार्षद बनने के बाद उनका पहला लक्ष्य यही होगा कि अपनी योजनाओं को पास करवाकर जल्द से जल्द लागू करवाना। उन्होंने अपनी मुख्य योजनाओं में सड़क, सीवर, पानी और स्ट्रीट लाईटें जैसी जरूरी सुविधाओ को अपने क्षेत्र में लागू करना और बच्चों के लिये पार्कों का सौंदर्यकरण करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से वोट रूपी आशीवाद मांगा ।
आज वासदेव अरोड़ा ने सैक्टर-9 समुदायिक भवन में बुर्जुगों से भी वोट रूपी आर्शीवाद मांगा और सभी बुर्जुगों ने वासदेव अरोड़ा का बुके देकर स्वागत करते हुए कहा कि पहले हमारे पास विकल्प नहीं था। इस बार एक समाजसेवक के रूप में बेहतर विकल्प मिला है इसलिए क्षेत्र के विकास के लिये परिवर्तन जरूर करेंगें ।DSC_0013Vasdev Arora


Related posts

DLF के चेयरमैन के.पी. सिंह हो सकते है गिरफ्तार!

Metro Plus

महिला दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए छात्राओं ने किया रक्तदान

Metro Plus

Reduced Material Handling – Key to Productivity – J.P. Malhotra

Metro Plus