Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रभु यीशु ने सदैव त्याग और बलिदान का रास्ता अख्तियार किया: एमपी सोना

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 22 दिसम्बर (जस्प्रीत कौर): ईसाई समुदाय के क्रिसमस पर्व के आगमन से पूर्व एनएच-5डी ब्लॉक स्थित शांति निवास चर्च ने अपने केरल सिंगिंग कार्यक्रम के तहत विभिन्न ईसाई समुदाय के अनुयायी के निवास पर रात्रि में जाकर प्रभु यीशु के गीत गाए एवं उनके प्रवचनों को पढ़कर सुनाया। इस मौके पर प्रभु हमारा कितना महान, देखो हमसे करता है प्यार सहित अन्य प्रभु यीशु के गीतों को गाया और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
इस अवसर पर शांति निवास चर्च के मास्टर एमपी सोना ने कहा कि प्रभु यीशु ने सदैव त्याग और बलिदान का रास्ता अख्तियार किया और दूसरों के लिए अपनी जान कुर्बान की और आज ऐसा ही जज्बा हम सभी को अपने दिलों में लाना होगा ताकि हम भी प्रभु यीशु के बताये हुए मार्गों पर चलकर पुण्य के भागीदारी बन सके।
इस अवसर पर सांता क्लाज बनी क्रिसटीना सोनी ने बच्चों को टॉफी व मिठाई वितरित की। सुनीता दयाल ने प्रभु यीशु के वचनों को पढ़कर सुनाया और देश, प्रदेश, समाज में सुख शान्ति की कामना की।

Shanti 1


Related posts

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का पिटारा खोलेंगे मुख्यमंत्री : नगेन्द्र भडाना

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

Metro Plus

मां वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से हुई मां दुर्गा की पूजा

Metro Plus