मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर (जस्प्रीत कौर): सीकरी स्थित रतन कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य निशि गुप्ता ने क्रिसमस ट्री लाइटिंग करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में ईश प्रार्थना के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नामक लघुनाटिका प्रस्तुत किया। उसके बाद प्राइमरी विंग के बच्चों ने क्रिसमस कैरल प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं सिन्ड्रेला नाटक पेश किया गया जोकि अंग्रेजी में दर्शाया गया। प्रधानाचार्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि बेटियां देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में होने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और देश प्रेम की भावना आती है। वहीं बच्चों ने विद्यालय में होने वाली वाहय गतिविधियों के माध्यम से बढऩे वाले आत्मविश्वास को अपने विचारों में व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद टीचर्स व पेरेन्ट की वार्तालाप वर्कशाप का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम का समापन किया।