मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 26 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): गौ-मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा गौशाला–सुनपेड़ के निमित्त, तारा संस्थान उदयपुर और राजीव दीक्षित संगठन के सहयोग से गांव सुनपेड़ के सरकारी स्कूल में जनकल्याण की भावना से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्वघाटन पृथला विधानसभा के विधायक टेकचंद शर्मा के भाई कल्याण शर्मा और एडवोकेट राजेश रावत द्वारा किया गया। गांव सुनपेड़ सागरपुर और शाहपुर डीग, साहूपुरा के सैकड़ों नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया। 300 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 70 से अधिक लोगों को नि:शुल्क चश्मे एवं दवाइयां दी गयी 25 लोगों ने नेत्र आप्रेशन के लिए पंजीकरण करवाया।
गौ-मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपेश यादव, वैद बालकिशन ठाकुर, सुरेंद्र शेखावत, रविंद्र अधाना, भारतीय हिन्दू सेना के डॉ० एम.पी. सिंह, नीरज ठाकुर, अमित चौधरी, पंकज अग्रवाल आदि ने मुख्य अतिथि और सरपंच सुनपेड को स्वागत उपरांत स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा गौशाला को भूमि आवंटित करने पर आभार प्रकट किया। गौशाला के निर्माण कार्य में पंडित कल्याण शर्मा और सरपंच गांव सुनपेड ने अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गौ मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपेश यादव ने उपस्थित लोगों को देशी भारतीय गौपालन और स्वदेशी चिकित्सा और स्वदेशी उत्पाद प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा शिविर में भाग लेने पर उपस्थित जनसमुह को धन्यवाद दिया। सभी उपस्थित लोगों में गौ-मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सुनपेड गांव में गौशाला की स्थापना, स्वदेशी चिकित्सा से हुए तुरन्त लाभ को लेकर भारी उत्साह था। सभी ने गौशाला व स्वदेशी चिकित्सा केंद्र की स्थापना एवं संचालन में रूपेश यादव और गौ-मानव सेवा ट्रस्ट का भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
गौ-मानव सेवा ट्रस्ट की टीम के सदस्य अंकित गांधी, सुरेंद्र यादव, नरेश सैनी, कृष्ण कुंद्रा, महेश जेडीया, कृष्ण यादव, सौरव मिश्र, अमित रावत, विजेंद्र, डीडी गोयल आदि को माला पहना कर ग्रामवासियों ने गौ और मानव कल्याण के कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
previous post