वन विभाग के अधिकारी के सामने की पेड़ कटते वक्त के Eye Witness की धुनाई
दोषियों के खिलाफ करवाया जाएगा मुकद्मा दर्ज
आरटीआई एक्टिीविस्ट वरूण श्योकंद करेंगे सीएम विंडों में शिकायत दर्ज
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): हरियाली को बचाए रखने के लिए जहां सरकार पौधारोपण पर जोर देते हुए पेड़ लगाने पर जोर दे रही हैं और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी प्रदूषण रोकने के उद्ेश्य से रोजाना जनहित में कोई ना कोई आदेश जारी कर रहा हैं, वहीं शहर में नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों की नाक के नीचे सरेआम पेड़ काटने की घटनाएं हो रही हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एनआईटी क्षेत्र के एन.एच.-5डी ब्लॉक में बिल्डिंग बनाने के लिए वर्षों पुराने हरे-भरे काटने का एक ताजा मामला प्रकाश में आया हैं। मामले की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला वन विभाग के वन रक्षक (ई-फोरेस्टर) बुधराम ने जहां तीन पेड़ काटने की पुष्टि की है, वहीं मौके पर ही बिल्डिंग मालिक के कारिंदों द्वारा वन विभाग के ई-फोरेस्टर बुधराम के सामने इस मामले के एक चश्मदीद गवाह की पिटाई करने की बात भी सामने आई है जिसके पास कि पेड़ काटते वक्त की विडियो रिकार्डिंग थी।
गौरतलब रहे कि रेलवे रोड़ पर एन.एच.-5डी/8एफ में नगर निगम फरीदाबाद की आवासीय कालोनी (एमसीएफ कॉलोनी) के सामने पिछले कुछ दिनों से एक कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए बेसमेंट खोदा जा रहा है। प्लॉट मालिक ने इस खुदाई के लिए प्लॉट को दोनों तरफ की खुली जगह को टीन की चादरों से ढका हुआ है। यहीं नहीं, प्लॉट मालिक ने यहां इसके लिए वहां करीब 30-40 साल पुराने बेरी और बड़ के पेड़ों को भी नहीं बख्शा और बिल्डिंग बनाने के लिए तीन पेड़ों को काट डाला। पेड़ कटने की शिकायत मिलने पर आज मौके पर पहुंचे वन विभाग के ई-फोरेस्टर बुधराम ने भी शिकायत को सही पाया और वहां कटे पड़े पेडों की नपाई की। इसी बीच पास के ही एक युवक ने वहां आकर उनको बताया कि उसके पास पेड़ काटते वक्त की सारी विडियो रिकार्डिंग है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही उस युवक ने वह विडियो रिकार्डिंग ई-फोरेस्टर बुधराम को दिखाने की कोशिश की वैसे ही मौके पर मौजूद कुलदीप नामक व्यक्ति के वहीं खड़े कारिंदों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी तथा उसे वहां से भगा दिया। यहीं नहीं, वहां खड़ा कुलदीप नामक व्यक्ति अपने आपको दैनिक जागरण का पत्रकार बताकर वन विभाग के बुधराम को धमकाने की कोशिश कर रहा था। जब अखबार के कार्यालय में उसके पत्रकार होने की जानकारी ली गई तो पता चला कि इस नाम को कोई पत्रकार ही नहीं है।
इस मामले में जब वन विभाग के ई-फोरेस्टर बुधराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्लॉट मालिक कुलदीप जो अपने आपको दैनिक जागरण का पत्रकार बता रहा था, द्वारा ही वहां वर्षों पुराने दो बेरी के तथा एक बड़ का पेड़ काटा गया है। सबूत के तौर पर उन्होंने मौके पर से फोटोग्रॉफ्स ले लिए हैं। बुधराम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी डेमेज रिर्पोट वो अपने जिला वन विभाग के कार्यालय में देकर दोषीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।
शहर के आरटीआई एक्टिीविस्ट वरूण श्योकंद से जब इस मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि पेड़ कटने का मामला बड़ा ही गंभीर है, भूमाफियाओं द्वारा अवैध ईमारत बनाने के लिए जिस तरीके से ये हरे-भरे पेड़ काटे गए है उसको लेकर वो सीएम विंडों में शिकायत करेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी सबूत भी इकट्ठे कर लिए हैं।
अब देखना यह है कि वन विभाग के अधिकारी उस मामले में क्या रूख अपनाते हैं। -क्रमश