मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में दो-दिवसीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन प्री- नर्सरी से 12वीं तक के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र व मुख्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के मान का प्रतीक विद्यालय ध्वज को फहराकर, जलती हुई मशाल से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के सभी सदन के छात्रों ने अपने-अपने ध्वजों को हाथ में लेकर कदम से कदम मिला मार्च पास्ट करते हुए मिलकर आगे बढऩे का संदेश दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के तौर पर आए डिस्ट्रिक गवर्नर नॉमिनी रो०विनय भाटिया व सुरेश चंद्र ने आकाश गंगा में गुब्बारों को उड़ाया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले प्री-नर्सरी के बच्चों ने साइकिल रेस, नर्सरी के बच्चों ने कोर्न होरडल, के.जी. के छात्रों ने गुब्बारे फोडऩे की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी प्रकार क्रमश: कक्षा एक से चार तक के छात्रों ने अंकों को ढूंढने, बॉल बदलने, गो टू स्कूल व नीबू व चम्मच आदि रेसों में पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी भाग लिया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
विद्यालय के निदेशक सुरेश चंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे अंदर अपने लक्ष्य को पाने का एक जुनून पैदा करते हैं। बच्चों में आगें बढऩे के साहस व एकता की भावना का विकास होता है। उन्होंने देश के महान खिलाडिय़ों का उदाहरण देते हुए कहा कि भविष्य में इन्हीं बच्चों में से कोई सचिन तेंदुलकर, सान्या मिर्जा या पीटी ऊषा बन सकता है। कार्यक्रम का समापन बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ हुआ।