Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लबों की सभ्य समाज के निर्माण में अह्म भूमिका होती है: विपुल गोयल

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): सामाजिक उत्थान के लिए शहर के रोटरी क्लब जो कार्य कर रहे हैं, वास्तव में उतना काम तो हम सरकार में रहकर भी नहीं कर पाते। यह मानना है प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल का। श्री गोयल ने ये विचार यहां दिल्ली-मथुरा रोड स्थित गोल्डन गैलेक्सी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के चार्टर एवं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मौजूद शहर के रोटेरियंस को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन डॉ० एन. सुब्रमण्यम तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर डीजीई रो० रवि चौधरी, और डीजीएन रो० विनय भाटिया सहित एजी रो० अमित जुनेजा, जीएसआर रोटेरियन जेपी मल्होत्रा तथा क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट रो०गौतम चौधरी मंचासीन थे। समारोह के एमओसी की भूमिका निभाई क्लब के चार्टर सचिव रो० रमेश झंवर ने।
इस अवसर पर रोटेरियंस को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं तथा सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। बदलते आधुनिक परिवेश में ऐसी संस्थाएं प्रेरणास्नोत हैं। जिससे जुड़कर लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने में अह्म योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में इस तरह की संस्थाओं की आवश्यकता है। श्री गोयल ने क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट रो०गौतम चौधरी व सचिव रो० रमेश झंवर को शुभकामनाएं दी।
रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रो० डॉ० एन. सुब्रमण्यम ने क्लब के उद्देश्यों से अवगत कराया। विभिन्न रोटरी संस्थाओं ने आए हुए प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों का अध्यक्ष रो० गौतम और सचिव रो० रमेश झंवर, रो० अरुण बजाज ने स्वागत किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक अतिथियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर रोटेरियन अरुण बजाज, सुरेश चंद्र, विजय जिंदल, संजय गोयल, महेंद्र सर्राफ, सुभाष जैन, अनिल बहल, संजय जुनेजा, पवन गुप्ता, शशि मुंदड़ा, हरीश मित्तल, सतीश गुप्ता, विनोद गर्ग, वीएस चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, डॉ०सीए राजकुमार अग्रवाल, मोतीलाल गुप्ता, रमेश गुप्ता सीए, एचके बतरा, जगत मदान आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।IMG_9912IMG_9982 IMG_9964 IMG_9955 IMG_9950 IMG_9929 IMG_9924 IMG_9923 IMG_9921 IMG_9896 IMG_9880 IMG_9872 IMG_9816 IMG_0312 IMG_0234 IMG_0193 IMG_0172 IMG_0117 IMG_0113 IMG_0086 IMG_0076 IMG_0059 IMG_0053 IMG_0048 IMG_0025 IMG_0048

 

 

 


Related posts

K.L Mehta College की N.S.S छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत रैली का आयोजन किया गया

Metro Plus

आनंद किड्स प्ले के बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति कार्यक्रम

Metro Plus

सावित्री पॉलिटेक्निक में पिडलाईट मेगा वर्कशाप का समापन, छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए

Metro Plus