मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 2 जनवरी (नवीन गुप्ता): नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पोलिटैक्नीक फॉर वूमैन में नववर्ष का स्वागत बड़े जोश एवं हर्षोल्लास से किया गया। संस्थान के सीएमडी एस.एन. दुग्गल व अमेरिका से आए डॉ० विनोद दुग्गल, मोरा दुग्गल व निशा दुग्गल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सावित्री पोलिटैक्नीक कि प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जहां फैशन डिजाइनिंग कोर्स की छात्रा अनु ने शिव वंदना की प्रस्तुति से समां बांधा। वहीं काजल व दिव्या ने मेरा काला चश्मा, ईसीसीई की छात्राओं वैशाली, समीक्षा रमनप्रीत ने इंडो-वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किया। ईसीसीई की छात्रा सिमरन ने कैसियो की धुन पर जिदंगी एक सफर है सुहाना, इतनी शक्ति हमें देना दाता के गीत पर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। एफ.डी. और डी.डी. की छात्राओं पूनम, दिव्या, कृष्णा, सपना ने पंजाबी गिद्दे की धुन पर मेहमानों को भी मंत्र मुग्ध करके नाचने पर मजबूर कर दिया।
डॉ० विनोद दुग्गल व निशा दुग्गल ने छात्राओं के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में प्रधानाचार्य ने सबको तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
समारोह में आर्ट एंड क्रॉफ्ट की छात्राओं व फैकल्टी के सहयोग से की गई पूरे कॉलेज की सजावट देखते ही बनती थी। इन छात्राओं के कार्यों की भी प्रशंसा की गयी। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।