Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बाबा श्याम मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया नव-वर्ष

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 03 जनवरी (जस्प्रीत कौर): सैक्टर-3 स्थित बाबा श्याम मंदिर में नव-वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान भजन संध्या में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भजन संध्या ने भक्तों को देर रात तक बैठे रहने के लिए मजबूर कर दिया। भजन गायक पवन सुरजगडिय़ा, सत्य प्रकाश शर्मा, बिमल सुरजगडिय़ा, योगेश तिवारी आदि आमंत्रित कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। बाबा श्याम के भजनों से माहौल भक्तिमय एवं आध्यात्मिक हो गया। कभी उनके भजनों को सुनकर भक्त नाचने लगे तो कभी भाव विभोर दिखे। भजन गायक के साथ श्रद्धालुओं ने भजन गाये।
इस मौके पर समाज सेवी मधु सुधन माटोलिया, विमल खंडेलवाल, सुशील बाहेती, सागर जोशी, श्रवण रिणवा, अमित शर्मा, संतु भाटी, योगेश शर्मा, सुभाष शर्मा, कपिल डागर, हरियाणा स्टेट चेयरमैन सुरेंदर तेवतिया का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। समाज के सभी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर गाए हुए बाबा के भजन – मोर छड़ी लहराई रे। …दो दिन म कुणसा तेरा खाटू भाग स लीले चढ़ कर आज्या कुणसा भाड़ा लाग स और थक से गए है तेरे बेटे के पांव रे सुन सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे आदि भजनो ने आये हुए सभी भक्तो को मंत्र मुग्ध कर दिया। Vimal Khandelwal Pic 2


Related posts

Aadhar Card & Digitalisation vital – J.P. Malhotra @ DLF

Metro Plus

31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में सॉफ्ट खिलौने बने बच्चों व युवतीयों की पसंद

Metro Plus

देश प्रदेश की जनता को ही अपना परिवार मानते है मोदी-मनोहर: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus