मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 03 जनवरी (महेश गुप्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आज गांव मुजैडी एवं उसके आस-पास के गावों की ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा समाजसेविका सुषमा गुप्ता एवं शिवालिक प्रिंटर्स लि० के सहयोग से कौशल विकास केन्द्र का उद्वघाटन उपायुक्त चन्द्रशेखर के कर-कमलों द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता रैडक्रास की चेयरपर्सन पुॢणमा द्वारा की गयी।
इस उद्वघाटन अवसर पर समाज सेविका सुषमा गुप्ता एवं प्रमोद गुप्ता ने उपायुक्त एवं चेयरपर्सन को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुषमा गुप्ता ने बताया कि इस केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षित महिलाओं को शिवालिक प्रिंटर्स लि० द्वारा नौकरी दी जायेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर डिजिटल इंडिया के तहत जिले की सभी ग्राम सचिवालयों में कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण केंन्द्र खोले जायेगें ताकि सभी महिलायें इन केंन्द्रो का लाभ ले सकें। उन्होने सुषमा गुप्ता एवं शिवालिक प्रिंटर्स का ग्राम सचिवालय मुजैडी में प्रशिक्षण केंन्द्र खोलने हेतु सहयोग देने के लिये आभार प्रकट किया।
इस उद्वघाटन अवसर पर रैडक्रास सोसायटी की चेयरपर्सन पुॢणमा ने बताया कि वे समय-समय पर इस केंन्द्र का निरीक्षण करेगी एवं कोर्स पुरा होने पर अपने हाथों से प्रमाण पत्र वितरित करेगी।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना) बल्लबगढ़ पार्थ गुप्ता, सचिव रैडक्रास सोसायटी बी.बी. कथूरिया, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, शिवालिक प्रिंटर्स की निदेशक शशि अग्रवाल, ग्राम पंचायत मिर्जापुर के सरपंच महीपाल, रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य डॉ० एमपी सिहं, रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव रामकरण, सहायक पुरुषोत्तम सैनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अंत मे गांव मुजैडी की सरपंच रानी ने सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुये कहा वे इस केंन्द्र को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेगी एवं अधिक से अधिक महिलाओं को इस केंन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षित करवायेगी।
previous post