Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

लखन सिंगला ने मंत्री विपुल गोयल पर लगाया रोहित सिंगला का चुनाव कार्यालय तुड़वाने का आरोप

नगर निगम ने बाबा नगर में ढहाया रोहित सिंगला का चुनावी कार्यालय
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 03 जनवरी (नवीन गुप्ता): नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर-30 से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित सिंगला के बाबा नगर स्थित चुनाव कार्यालय को नगर निगम ने आज ढहा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई से नाराज होकर प्रत्याशी रोहित सिंगला के चाचा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पर जमकर प्रहार किए।
लखन सिंगला ने बाबा नगर में मौके पर पत्रकारों को बताया कि रोहित सिंगला के चुनाव अभियान की सफलता से बौखलाकर उनका यह चुनाव कार्यालय तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं बल्कि उनके समर्थकों को जबरन बंधक बनाकर उनके फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालकर अनर्गल कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि विपुल गोयल अपने प्रत्याशी सुभाष आहुजा को जिताने के लिए औछे हथकंडे अपना रहे हैं।
लखन सिंगला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उनके समर्थकों को डराया-धमकाया जा रहा है। उनके घर पर जबदस्ती बोर्ड व होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। इस तरह से जबरन लोगों को खौफजदा कर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं उनके भतीजे अमन गोयल अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद होने वाले नगर निगम के चुनाव में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, वहीं अपनी इज्जत बचाने के लिए स्थानीय मंत्री अपने प्रत्याशी के पक्ष में औछी हरकतें कर उन्हें चुनाव लड़वा रहे हैं।
लखन सिंगला ने कहा कि वार्ड के सभी मतदाता जानते हैं कि सुभाष आहुजा एक कमजोर व रबड़ स्टैंप प्रत्याशी है, जिसमें जीत का कतई दम नहीं है। लेकिन भीतरखाने साम, दाम दंड भेद की नीति पर उसे भाजपा का टिकट दिया गया है। भाजपा के इस मंत्री को भली-भांति पता है कि रोहित सिंगला के सामने सुभाष आहुजा कहीं भी नहीं टिक पा रहा है। इसलिए उनका ध्यान व चुनाव प्रचार अभियान भटकाने के लिए वह अनैतिक कार्यों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा नगर में रोहित सिंगला को एकतरफा समर्थन मिल रहा है। वैसे भी यह सभी जानते हैं कि मुस्लिम समुदाय भाजपा का वोट बैंक कभी नहीं रहा। इसलिए वह मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं को मतदान ना करने देने की लिए दहशत का माहौल बना रहे हैं।
लखन सिंगला ने कहा कि वह चुनाव आयोग को शिकायत देने जा रहे हैं कि सत्ता का अनैतिक लाभ उठाकर भाजपा के मंत्री जबरन अपने प्रत्याशियों को जीता सकते हैं। क्योंकि जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया है। इसलिए गड़बड़ी की आशंका के चलते वह चुनाव आयोग के समक्ष मंत्री व पार्टी नेताओं के खिलाफ शिकायत देंगे। इस खबर का पक्ष जानने के लिए मंत्री विपुल गोयल के जनसंपर्क अधिकारी को फोन लगाया गया, मगर उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।


Related posts

VMPS में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

सट्टा किंग राजेश भाटिया: रस्सी जल गई पर बल नहीं गए

Metro Plus

अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया।

Metro Plus