क्वालिटी, रिलायब्लिटी, ओपटिमाइजेशन व मॉडलिंग विषय पर किया जा रहा है आयोजन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 06 जनवरी (नवीन गुप्ता): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एफईटी) के मकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा गुरुवार को इंटरनेशनल कॉन्फैं्रस की शुरुआत की गई। इस कॉन्फैं्रस का आयोजन क्वालिटी, रिलायब्लिटी, ओपटिमाइजेशन व मॉडलिंग विषय पर किया गया था। 5 से 7 जनवरी तक चलने वाली इस कॉन्फैं्रस का थीम मेक इन इंडिया के तहत उत्कृष्टता के सफल पर रखा गया।
उद्वघाटन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसटी, बिग डेटा इनीशिएटिव डिविजन के हैड डॉ० केआर मुरली मोहन पहुंचे। वहीं अन्य अतिथियों में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा, एआईसीटीई के मैंबर सेके्रटरी डॉ० एपी मित्तल, स्टार वायर के एमडी डॉ० एसके गोयल मौजूद रहे। वहीं एमआरआईयू एफईटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं डीन डॉ० एमके सोनी, एचओडी डॉ० मनोज नायक व शोधकर्ता, विद्वान व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
इंटरनेशनल कॉन्फैं्रस इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रिकल एंड इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) के सहयोग से आयोजित की गई। कॉन्फैं्रस का आयोजन क्वालिटी, रिलायब्लिटी, ओपटिमाइजेशन व मॉडलिंग विषय पर शोधकर्ताओं, विद्वानों, फैकल्टी व स्टूडेंट्स को एक माध्यम प्रदान करना है, जहां पर इन विषयों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उद्वघाटन समारोह के मौके पर सभी का स्वागत करते हुए डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मेक इन इंडिया सोच के साथ अलग दिशा में जा रही है। इस कॉन्फैं्रस के माध्यम से नई सोच व खोजों पर चर्चा होगी और अलग-अलग क्षेत्रों में नई तकनीक व नई जानकारी प्रतिभागियों को प्राप्त होगी। क्वालिटी, रिलायब्लिटी, ओपटिमाइजेशन व मॉडलिंग विषय पर चर्चा कर नई खोजे मेक इन इंडिया लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेगी।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ० केआर मुरली मोहन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपने को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि सरकारी संस्थाओं जैसे डीएसटीए डीआरडीओ व उद्योगों, शैक्षणिक समुदायों के बीच के अंतर को कम करना बहुत जरूरी है। इसके साथ मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर फोकस करना भी आज की मांग है।
पहले दिन आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर (डॉ०) भीम सिंह व कोइम्बटूर आईएसआईए एसक्यूसी व ओआर यूनिट हैड प्रोफेसर (डॉ०) ए राजा गोपाल ने अलग-अलग विषयों पर लेक्चर दिया।