Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

 एपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कबड्डी और बेडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का समापन

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 जनवरी (नवीन गुप्ता): सैक्टर-23 संजय कॉलोनी स्थित एपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कबड्डी और बेडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रिंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम तथा एपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 गल्र्स में डबल-सिंगल में प्रथम स्थान प्रिंस स्कूल तथा दूसरे स्थान पर एपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रहा। अंडर 17 डबल-सिंगल बेडमिंटन में लड़कों में स्वामी धर्मानन्द स्कूल प्रथम तथा दूसरे स्थान पर प्रिंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल रहा।
विद्यालय में आयोजित स्पोटर्स समापन पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह तथा जिला शिक्षा खेल सह अधिकारी हरवीर अधाना ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन जय प्रकाश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य संगीता नेगी तथा उप प्रधानाचार्य अनुसंधान, प्रबंधक अमन अग्रवाल, मिताली अग्रवाल ने आए हुए मेहमानों तथा बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन ने डीपीई गिरीश शर्मा तथा पीटीआई जितेश नागर को भी सम्मानित किया तथा खेलों के लिए धन्यवाद किया।Manish Sharma 2 Pic 1



Related posts

20 हजार सरकारी स्कूलों में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है

Metro Plus

टैप-डीसी स्किल डेवलपमैंट की ओर नए आयाम स्थापित में सफल सिद्ध होगा: जे.पी. मल्होत्रा

Metro Plus

DC यशपाल यादव देखो कहां पहुंच गए आज क्या करने?

Metro Plus