Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

डॉ० प्रशांत भल्ला ने प्रवासी हरियाणा दिवस में किया प्रवासियों, विद्वानों, शिक्षाविदों व उद्योग जगत के दिग्गजों को संबोधित

देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है शिक्षा: डॉ० प्रशांत भल्ला
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 11 जनवरी (नवीन गुप्ता): बेहतर कार्यप्रणाली के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखता है मानव रचना शैक्षणिक संस्थान। इसी सोच का प्रदर्शन मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने प्रवासी हरियाणा दिवस के मौके पर भी दिया। गुडग़ांव किंग्डम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित प्रवासी हरियाणा दिवस में डॉ० प्रशांत भल्ला ने प्रवासियों, विद्वानों, शिक्षाविदों व उद्योग जगत के दिग्गजों को संबोधित किया।
इस मौके पर डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि हरियाणा शिक्षा के परिवेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। हरियाणा कुछ की शिक्षा से लेकर बहुतों की शिक्षा की राह पर चल रहा है। इंडियन हायर एजुकेशन सिस्टम वल्र्ड के एजुकेशन सिस्टम में सबसे बड़ा है। विश्वस्तर पर खरे उतरने वाली वर्कफोर्स को तैयार करने के लिए एक्रीडिएशन्स अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में इस पर नजर रखने वाली संस्थाएं अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का उद्देश्य हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा रहा है। इसी सोच के साथ मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने क्यूएस से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
देश के विकास में शिक्षा की भूमिका बताते हुए डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि शिक्षा देश के विकास में अह्म भूमिका निभाती है। ऐसे में कमजोर वर्ग को आर्थिक मदद व शैक्षणिक मदद की बहुत जरूरत है। यहीं नहीं उन्होंने ट्रेनिंग प्रोग्राम की जरूरत पर जोर देते हुए सीखने-सिखाने के नए तरीकों को अपनाने पर भी जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रवासियों से आग्रह किया कि वह कम खर्च पर स्कूल व कॉलेजों में शिक्षा में शिक्षा के विकास के लिए बेहतर कार्यप्रणाली की जानकारी सांझा करें, ताकि हरियाणा के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।
प्रवासी हरियाणा दिवस का आयोजन हरियाणा सरकार के द्वारा गुडग़ांव किंग्डम ऑफ ड्रिम्स में किया गया। कार्यक्रम सीआईआई के सहयोग से आयोजित की गई। उद्वघाटन समारोह के मौके पर टैक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, माननीय उद्योग मंत्री, हरियाणा सरकार विपुल गोयल, भारत सरकार के स्टील मंत्री बिरेंद्र सिंह, राज्यसभा के सदस्य डॉ० सुभाष चंद्रा मौजूद रहे।IMG_5179


Related posts

वैष्णोदेवी मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़ों का विवाह

Metro Plus

DLF एसोसिएशन ने प्रोविडेंट फंड PF द्वारा निकासी सीमा 1 लाख रुपए करने पर सरकार का आभार जताया!

Metro Plus

जनता लखन सिंगला के रूप में अपना MLA चुनकर उन्हें चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी।

Metro Plus