Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोहड़ी के त्यौहार पर नहीं हुआ नोटबंदी का कोई भी असर: सरदार भगत सिंह

लोहड़ी के अवसर पर लोग जमकर कर रहे है खरीदारी: सरबजीत कौर
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 जनवरी (जस्प्रीत कौर): एनआईटी स्थित एनएच-5 मार्किट में सरदार मठ्ठी वालों ने अपनी दुकान पर लोहड़ी के शुभ अवसर पर मुंगफली व रेवडी का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल पर लोग जमकर मुंगफली व रेवडी की खरीदारी कर रहे है। दुकान के मालिक सरदार भगत सिंह ने बताया कि लोहड़ी के आने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने स्टॉल की तैयारी करनी शुरू कर दी थी।
सरदार भगत सिंह ने बताया कि लोहड़ी के अवसर पर स्टॉल लगाते हुए उन्हें करीब 25 साल हो चुके है। उन्होंने बताया कि लोहड़ी के आने से कुछ दिन पहले ही वे तैयारियों में जुट गए थे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बावजूद भी लोग मुंगफली व रेवडी की जमकर खरीदारी कर रहे है। नोटबंदी का इस पर कोई भी असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि लोहड़ी का पर्व पंजाब तथा उत्तर भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है।
स्टॉल पर मुंगफली व रेवडी बेच रही सरदार भगत सिंह की पत्नी बलवंत कौर,बेटी सरबजीत कौर तथा बलजीत कौर उर्फ विम्पी ने मैट्रो प्लस संवाददाता से की गई बातचीत मेंं बताया कि लोहड़ी का पर्व एक मुस्लिम राजपूत योद्धा दुल्ला भट्टी कि याद में पुरे पंजाब और उत्तर भारत में मनाया जाता है। लोहड़ी की शुरुआत के बारे में मान्यता है कि यह राजपूत शासक दुल्ला भट्टी द्वारा गरीब कन्याओं सुन्दरी और मुंदरी की शादी करवाने के कारण शुरू हुआ है। दरअसल दुल्ला भट्टी पंजाबी आन का प्रतीक है। पंजाब विदेशी आक्रमणों का सामना करने वाला पहला प्रान्त था। ऐसे में विदेशी आक्रमणकारियों से यहां के लोगों का टकराव चलता था।
दुल्ला भट्टी का परिवार मुगलों का विरोधी था। वे मुगलों को लगान नहीं देते थे। मुगल बादशाह हुमायूं ने दुल्ला के दादा सांदल भट्टी और पिता फरीद खान भट्टी का वध करवा दिया। दुल्ला इसका बदला लेने के लिए मुगलों से संघर्ष करता रहा। मुगलों की नजर में वह डाकू था लेकिन वह गरीबों का हितेषी था। मुगल सरदार आम जनता पर अत्याचार करते थे और दुल्ला आम जनता को अत्याचार से बचाता था। दुल्ला भट्टी मुग़ल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था। उस समय पंजाब में स्थान स्थान पर हिन्दू लड़कियों को यौन गुलामी के लिए बल पूर्वक मुस्लिम अमीर लोगों को बेचा जाता था।
दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न सिर्फ मुक्त करवाया बल्कि उनकी शादी भी हिन्दू लडको से करवाई और उनकी शादी कि सभी व्यवस्था भी करवाई। सुंदर दास नामक गरीब किसान भी मुगल सरदारों के अत्याचार से त्रस्त था। उसकी दो पुत्रियां थी सुन्दरी और मुंदरी। गांव का नम्बरदार इन लडकियों पर आंख रखे हुए था और सुंदर दास को मजबूर कर रहा था कि वह इनकी शादी उसके साथ कर दे।
सुंदर दास ने अपनी समस्या दुल्ला भट्टी को बताई। दुल्ला भट्टी ने इन लडकियों को अपनी पुत्री मानते हुए नम्बरदार को गांव में जाकर ललकारा। उसके खेत जला दिए और लड़कियों की शादी वहीं कर दी जहां सुंदर दास चाहता था। इसी के प्रतीक रुप में रात को आग जलाकर लोहड़ी मनाई जाती है।
दुल्ले ने खुद ही उन दोनों का कन्यादान किया। कहते हैं दुल्ले ने शगुन के रूप में उनको शक्कर दी थी। इसी कथा की हमायत करता लोहड़ी का यह गीत है, जिसे लोहड़ी के दिन गाया जाता है:
सुंदर मुंदरिए-हो तेरा कौन विचारा-हो
दुल्ला भट्टी वाला-हो
दुल्ले ने धी ब्याही-हो
सेर शक्कर पाई-हो
कुडी दे बोझे पाई-हो
कुड़ी दा लाल पटाका-हो
कुड़ी दा शालू पाटा-हो
शालू कौन समेटे-हो
चाचा गाली देसे-हो
चाचे चूरी कुट्टी-हो
जिमींदारां लुट्टी-हो
जिमींदारा सदाए-हो
गिन-गिन पोले लाए-हो
इक पोला घिस गया जिमींदार वोट्टी लै के नस्स गया-हो!

दुल्ला भट्टी मुगलों कि धार्मिक नीतियों का घोर विरोधी था। वह सच्चे अर्थों में धर्मनिरपेक्ष था। उसके पूर्वज संदल बार रावलपिंडी के शासक थे जो अब पकिस्तान में स्थित हैं। वह सभी पंजाबियों का नायक था। आज भी पंजाब (पाकिस्तान) में बड़ी आबादी भाटी राजपूतों की है जो वहां के सबसे बड़ें जमीदार हैं।
लोहड़ी दी लख लख बधाईयां
unnamedIMG20170113125511


Related posts

राजीव के विचारों को नहीं हरा पाएंगे देश बांटने वाले: लखन सिंगला

Metro Plus

यशपाल यादव की अपील, प्लाज्मा देकर दूसरे लोगों के जीवन रक्षक बनें।

Metro Plus

बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से रन फॉर फन समारोह का आयोजन

Metro Plus